Tight Clothes vs Loose Clothes in Hindi: लड़कियों को अगर पूछा जाये कि उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है तो ज्यादातर लड़कियों का उतर शॉपिंग करना होगा। महिलाएं कभी भी शॉपिंग कर सकती है, लेकिन क्या आपको पता है, शॉपिंग करते समय कई महिलाएं दो बहुत बड़ी गलतियां कर बैठती है। जिनके कारण आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार बन सकते है। इन चीजों के बारे में हम ज्यादा सोचते नहीं हैं लेकिन इसके बारें में सोचना बहुत जरूरी है। आइये आगे जानते है कि आखिर क्या हो सकती है वो गलतियां जिसके कारण हम किसी बड़ी बीमारी को बुलावा दें देते हैं।
टाइट क्लोथ्स वर्सेस ढीले कपड़े (tight clothes vs loose clothes)
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
टाइट कपड़ें आपको एक बड़ी मुसीबत की तरफ ले जा सकते हैं। लड़कियां टाइट जीन्स, टाइट पैन्ट्स, टाइट टॉप, टाइट ब्रा, टाइट अंडरवियर खरीद लेती हैं। ऐसे कपड़ों से आपका ब्लड सर्क्युलेशन रुक जाता हैं, यही नहीं टाइट कपड़ों से फंगल इन्फेक्शन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता हैं। इसके साथ-साथ आपको सांस की समस्या से भी जूंझना पड़ सकता हैं। यहां तक कहा गया हैं कि टाइट कपड़ें पहनने से इंसान बुढ़ापे में भी जल्दी जाने लगता है।
ये भी पढ़ें:- Love Bombing क्या है? जानिए
कॉटन वर्सेस सिंथेटिक (Cotton vs Synthetic)
आज कल लोग फैशन के चक्कर में सिंथेटिक कपड़ों को पहन तो लेते हैं, लेकिन वे लोग उसके साइड इफ़ेक्ट से अनजान होते हैं सिंथेटिक कपड़ें जैसे पॉलिएस्टर या नायलॉन रियॉन से बने हुए कपड़ें, लम्बे समय तक इन कपड़ों को पहनने से ये जिस केमिकल से बने हुए होते हैं वो केमिकल आपकी बॉडी में एंटर कर सकता हैं। जिसकी वजह से आपको हार्मोनल इश्यूज, माइग्रेन जैसी बीमारियां हो सकती हैं और रेयर केस ऐसे भी आ जाते हैं जिसमे कैंसर तक हो सकता है।