---विज्ञापन---

Love Bombing क्या है? जानकर आप भी रहें इस प्यार से सावधान!

What is Love Bombing: आखिर क्या है ये लव बॉम्बिंग? आइए लव बॉम्बिंग के बारे में बताने के साथ ही इसके संकेतों के बारे में भी बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 9, 2023 13:08
Share :
love bombing examples, love bombing definition, am i love bombing, love bombing, gaslighting, love bombing psychology, unintentional love bombing, love bombing reddit, how to stop love bombing, लव बॉम्बिंग, लव बॉम्बिंग क्या है, प्यार, luv bombing, luv, love, relationship, situationship

What is Love Bombing: प्यार” जो कभी भी किसी से भी हो सकता है लेकिन सामने वाला उसे किस तरह से अपनाता है ये वक्त के साथ ही पता चलता है। आज के युवाओं के बीच प्यार का मतलब बदल चुका है। इसे अलग-अलग नाम के साथ पुकारा जाता है। ब्रेकअप और पैचअप के साथ-साथ लव की परिभाषाएं भी अलग-अलग कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर हुकअप (Hookup), सिचुएशनशिप (Situationship), फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स (Friends with Benefits) जैसे तमाम शब्दों ने प्यार (Types of Love) के नाम पर अपनी जगह बना रखी है, जिसमें अब लव बॉम्बिंग भी शामिल हो चुका है।

अगर आपने भी पहली बार लव बॉम्बिंग (Love Bombing Meaning) के बारे में सुना है और जानना चाहते हैं कि आखिर लव बॉम्बिंग बला क्या है तो आइए आपको लव बॉम्बिंग का मतलब बताते हैं।

आखिर क्या है ये लव बॉम्बिंग?

आखिर ये लव बॉम्बिंग है क्या और कैसे पता लगेगा कि कोई हमें लव बॉम्ब कर रहा है? तो इसके लिए आपको कुछ करना नहीं है बल्कि कुछ बातों का ध्यान देना है। जब कोई इंसान किसी को बहुत ज्यादा प्यार दिखाकर, मैनिपुलेट करके, अपनी बातों में फंसाकर या कुछ करवाने के लिए इनफ्लुएंस करता है तो उसे लव बॉम्बिंग कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- Winter Hair Care Tips: सर्दियों में रूखे हो जाते हैं बाल? धोने से पहले अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

क्या हैं लव बॉम्बिंग के संकेत? 

दोनों के बीच में अगर कम समय में बहुत ही जल्दी, बहुत कुछ हो जाता है तो ये लव बॉम्बिंग का संकेत होता है। इसके अन्य संकेतों में ये भी शामिल है कि सामने वाला इंसान आपको बहुत ज्यादा प्यार दिखाएगा, अपनी बातों में आपको दो मिनटों में मना लेगा, हर चीज में वो आपको सिर्फ और सिर्फ अच्छा कॉम्प्लीमेंट देगा। आपको ऐसा लगने लगेगा कि जैसे उस इंसान से अच्छा इस दुनिया में कोई नहीं है और वो आपकी जिंदगी में पहले क्यों नहीं आया या आई। ऐसे में उस इंसान के साथ रिलेशनशिप या फ्रेंडशिप बहुत ज्यादा अच्छी लगती है।

लव बॉम्बिंग में कब आती है समस्या?

लव बॉम्बिंग में समस्या तब आती है जब ये प्यार मैनिपुलेशन (Manipulation) के साथ किया गया हो। शुरू में अपने सेल्फीनेश को वो बहुत ऊपर तक लेकर जाते हैं और बाद में फिर वो आपकी जिंदगी को कंट्रोल करने लगते हैं। ऐसे में जब उनके मुताबिक चीजें नहीं होती है तो वो बदतमीजी और नीचे पन पर आ जाते हैं। वीडियो के जरिए लव बॉम्बिंग के बारे में समझिए। 

https://www.youtube.com/watch?v=uG9VoJG3Xmk

कैसे करें लव बॉम्बिंग से बचाव?

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप भी लव बॉम्बिंग के शिकार नहीं होना चाहते हैं तो समय रहते इसकी पहचान करें और अपने आपको बचकर रखें। वरना आप डिप्रेशन, एंजाइटी जैसी समस्याओं से घिर जाएंगे और चाहकर भी खुद को इस जाल से नहीं निकाल सकेंगे। लव बॉम्बिंग के संकेत दिखते ही अपने आप को सेफ कर लें और कोई भी स्टेप लेने से पहले एक बार अच्छे से सोच-समझ लें।

ये भी पढ़ें- अर्जुन की छाल से बनी चाय स्किन के लिए बड़ी फायदेमंद! जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

First published on: Dec 09, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें