Three recipes with ice creams: आइसक्रीम का नाम सुनते ही किसके मुंह में पानी नहीं आता। बच्चे हो या बड़े हर किसी को ये बहुत पसंद होती है। सर्दी हो या गर्मी कोई फर्क नहीं पड़ता, मूड़ को बेहतर बनाने के लिए हर कोई इसे खाने के लिए तैयार रहता है।
जब मीठे का जिक्र होता है, तो आइसक्रीम का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है और सभी इसको खाना चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आइसक्रीम के साथ कुछ ओर भी होता है, जिसे आप खा सकते हैं और इससे भी आपका मूड़ बेहतर हो सकता है। तो चलिए जानते हैं, कि आखिर वो कौन-सी चीजें हैं, जो आइसक्रीम से बनती हैं।
और पढ़िए –Propose Day: करना है प्यार का इकरार? गिफ्ट के साथ ऐसे करें इजहार
आइसक्रीम वफल सैंडविच
आइसक्रीम वफल सैंडविच एक बेहतर ऑप्शन है, जिसे आप दो मिनी वफल के बीच आपकी पसंदीदा आइसक्रीम का एक स्कूप, आपके पसंदीदा नट्स और चॉकलेट डालते हुए मेपल/चॉकलेट सिरप से बना सकते हैं। ये एक आसान मिठाई होती है, जिसे आप बहुत कम समय में बना सकते हैं। साथ ही इसे खाने से आपका मूड भी बेहतर होगा और समय भी बचेगा।
आइसक्रीम टैकोस
आइसक्रीम टैकोस के लिए आपको हर खोल में एक चम्मच चॉकलेट स्प्रेड, आइसक्रीम के छोटे स्कूप और बेरीज के साथ टॉपिंग के साथ एकदम सही क्रंच मिलेगा। इसको आप बना लें और इसके ऊपर अपनी पसंदीदा टॉपिंग भी आप कर सकते हैं।
और पढ़िए –Hair Oil: मजबूत-घने बालों के लिए अपनाएं ये हेयर ऑयल, मिलेगा गजब का फायदा
हमेशा संडे जैसी फिलिंग
एक कांच का जार लें ले और उसमें कटे हुए फल और स्ट्रॉबेरी सॉस की एक परत डालें। सरी परत के लिए, इसे अपनी पसंदीदा आइसक्रीम, कुछ और स्ट्रॉबेरी सॉस मूसली, सूखे मेवे और क्रैनबेरी/किशमिश के स्कूप के साथ ऊपर करें। इसके ऊपर आइसक्रीम का एक और स्कूप डालें और इसे शहद, व्हीप्ड क्रीम, ताजे फल और मूसली से सजाएं ये भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जिसे आप कभी भी बना सकते हैं।
और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें