---विज्ञापन---

Skin care TIPS: 1 मूली का नुस्खा बदल देगा चेहरे की रंगत…मुंहासे होंगे गायब, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

Skin care TIPS: ग्लोइंग स्किन पाना हर कोई चाहता है। लेकिन चेहरे पर मौजूद पिंपल और झुर्रियां ग्लोइंग स्किन का सपना तोड़ देती हैं। हालांकि अगर सही तरीके से स्किन की केयर की जाए तो आप एक चमकदार फेस बना सकते हैं। इसमें मूली मदद कर सकती है। जी हां, मूली सेहत के साथ आपके […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 6, 2023 14:29
Share :
Skin care TIPS mooli face pack remedies to become fair gora hone ka nuskha
Skin care TIPS mooli face pack remedies to become fair gora hone ka nuskha

Skin care TIPS: ग्लोइंग स्किन पाना हर कोई चाहता है। लेकिन चेहरे पर मौजूद पिंपल और झुर्रियां ग्लोइंग स्किन का सपना तोड़ देती हैं। हालांकि अगर सही तरीके से स्किन की केयर की जाए तो आप एक चमकदार फेस बना सकते हैं। इसमें मूली मदद कर सकती है। जी हां, मूली सेहत के साथ आपके चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होती है।

और पढ़िए –Skin care TIPS: दाग-धब्बों की छुट्टी कर देगा चुकंदर…मिलेगा खूबसूरत निखार, बस ऐसे लगाएं

---विज्ञापन---

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है मूली

दरअसल, मूली सेहत के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। मूली में विटामिन-सी की मात्रा काफी होती है, जो हमारी त्वचा के लिए काफी मददगार होती है। इसमें मौजूद तत्व एंटीऑक्सीडेंट के रूप में हमारी त्वचा के लिए काम करते है। विटामिन त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को निखारने का काम करता है। आप मूली का फेस पैक बनाकर इसका यूज कर सकते हैं।

फेसपैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मूली का एक बड़ा टुकड़ा लेना होगा।
  • मूली के टुकड़े को छीलकर अच्छी तरह पीस लें।
  • तब तक पीसें जब तक कि पेस्ट के रूप में न बदल जाए।
  • फिर नींबू के रस की कुछ बूंदें इस पेस्ट में मिलाएं।
  • फिर इसमें 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालें।
  • इन सबसे के बाद इसे बेहतर तरीके से मिलाएं।
  • इस तरह आपका मूली फेस पैक तैयार हो जाता है।

और पढ़िए –Face Hair Removal: इन 2 चीजें से महिलाएं घर बैठे हटाएं चेहरे के बाल…मिलेगा नेचुरल ग्लो

---विज्ञापन---

ऐसे करें मूली फैस पैक का इस्तेमाल

  • मूली फेस पैक का इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को धो लें।
  • फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • हफ्ते में करीब दो से तीन बार कर सकते हैं।
  • यह एक बढ़िया प्राकृतिक क्लींजर है।

स्किन के लिए यह फायदे देता है मूली फेस का फेस पैक

मूली सेहत के साथ स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके उपयोग से स्किन पर ग्लो आता है। खास बात ये है कि यह स्किन को डैमेज होने से बचाती है। साथ ही स्किन ड्राइनेस को कम करती है। मूली का ये फेस पैक पिंपल्स को दूर करता और झुर्रियों को भी कम करने में हेल्पफुल है।

मूली से बना फेसपैक लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें।

सबसे पहले आप चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर इसका यूज करें। अगर आपकी स्किन अतिसंवेदनशील है तो इसका यूज न करें। क्योंकि ऐसा करने से जलन की समस्या हो सकती है। वहीं अगर यह आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है, तो आप इसको आजमाने से दूरी बनाएं रखें।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 05, 2023 03:18 PM
संबंधित खबरें