---विज्ञापन---

Face Hair Removal: इन 2 चीजें से महिलाएं घर बैठे हटाएं चेहरे के बाल…मिलेगा नेचुरल ग्लो

Face Hair Removal: महिलाओं के चेहरे पर आने वाले बाल उनकी खूबसूरती में कांटा बन सकते हैं। जब अनचाहे बाल आते हैं तो महिलाएं थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं, जबकि कुछ ब्लीच करवाती हैं, लेकिन कुछ बाल ऐसे होते हैं तो इन सबके बाद भी चेहरे की रंगत खराब करते हैं, ऐसे में आप एक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 6, 2023 13:02
Share :
Face Hair Removal how to remove facial hair Chehre ke baal kaise hataye
Face Hair Removal how to remove facial hair Chehre ke baal kaise hataye

Face Hair Removal: महिलाओं के चेहरे पर आने वाले बाल उनकी खूबसूरती में कांटा बन सकते हैं। जब अनचाहे बाल आते हैं तो महिलाएं थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं, जबकि कुछ ब्लीच करवाती हैं, लेकिन कुछ बाल ऐसे होते हैं तो इन सबके बाद भी चेहरे की रंगत खराब करते हैं, ऐसे में आप एक घरेलू नुस्खे का यूज कर सकते हैं।

और पढ़िए –Toilet Addicted People: टॉयलेट में बहुत देर तक बैठने के नुकसान सुन हो जाएंगे हैरान, जानिए- कितनी देर बैठना ही सही

---विज्ञापन---

आखिर क्यों महिलाओं के चेहरे पर आते हैं बाल?

महिलाओं के चेहरे पर अधिक बाल आने के पीछे का कारण हार्मोनल बदलाव हो सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब एंड्रोजन की मात्रा महिला के शरीर में बढ़ जाती है तो चेहरे के अन्‍य अंगों में अनचाहे बाल उग जाते हैं। इतना ही नहीं आनुवांशिकता व कुछ क्रीम व दवाईयों के साइड इफैक्‍ट भी बाल आने की बड़ी वजह बनते हैं।

घरेलू नुस्खों से हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल

घरेलू नुस्खों की मदद से चेहरे पर दिखने वाले बालों की समस्‍या दूर हो सकती है। इससे आपका चेहरा खिला-खिला और ग्लोइंग नजर आएगा। नीचे जानिए चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे..

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Valentine week: गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देकर लाएं करीब? इस वैलेंटाइन करें ये शानदार तैयारी

1. नींबू-चीनी से हटाएं चेहरे के बाल

  • चेहरे के बालों को हटाने के लिए नींबू का रस, चीनी और शहद की जरूरत है।
  • सबसे पहले 2 से 3 चम्‍मच व चीनी लें, फिर उसमें शहद मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें।
  • इसके बाद आप इस पेस्‍ट को आप दो से तीन मिनट के लिए गर्म करना होगा।
  • फिर जब ये गर्म हो जाने पर वैक्‍स की तरह चिपचिपा हो जाएगा।
  • इसके बाद इस पेस्‍ट को ठंडा करने रख दें।
  • पेस्‍ट ज्‍यादा गर्म होने पर उसमें पानी मिलाएं और पतला कर लें।
  • चेहरे पर जिस जगह बाल हैं वहां पहले मक्‍क‍े का आटा या मैदा लगाएं।
  • फिर उस पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगा लें।
  • इसके बाद वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े की मदद से बाल निकालें।
  • यह नुस्खा वैक्सिंग की तरह ही काम करेगा।

2. अंडा और मक्के का आटा हटाएगा चेहरे के बाल

  1. सबसे पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद भाग निकाल दें।
  2. फिर सफेद भाग में चीना और मक्‍के का आटा मिला लें।
  3. बेहतर तरीके से मिक्‍स होने पर इसे बालों वाली जगह पर लगाएं।
  4. फिर इस पेस्ट को करीब 20 मिनट सूखने दें।
  5. जब चेहरे सूख जाए तो उसे धो लें।
  6. हफ्ते में दो बार आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

ये लोग न करें इस्तेमाल

जो लोग स्किन पर दाद, खाज, खुजली और कील मुंहासों से परेशान वह इसका इस्‍तेमाल न करें।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 06, 2023 12:29 PM
संबंधित खबरें