---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Skin Care Tips: स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए करें इन 3 फूलों का इस्तेमाल, गर्मियों में त्वचा की समस्याएं होगी दूर

Skin Care Tips:  गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए इसे खास देखभाल की जरूरत होती है।इसके लिए आप कुछ खास फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फूल एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और सूथिंग कंपाउंड्स  से भरे होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आप किन-किन फूलों को इस्तेमाल कर सकते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shivani Jha Updated: Jun 21, 2025 14:48
Skin Care Tips
स्किन केयर टिप्स फोटो सोर्स News24

Skin Care Tips: स्किन को हर मौसम में खास देखभाल की जरूरत होती है। इसे हेल्दी रखने के कई लोग बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल स्किन पर बूरा असर भी डालते हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी बनाने और गर्मियों में कई तरह की समस्याओं को दूर रखने के लिए आप नेचुरल तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ खास फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फूल एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और सूथिंग कंपाउंड  से भरे होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं।

विच हेजल

विच हेजल के फूल आसानी से बगीचे में उगाए जा सकते हैं, जो त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। फूल न केवल मुंहासों से लड़ते हैं बल्कि एक नेचुरल कसैले के रूप में भी काम करते हैं, जो कोशिकाओं और पोर्स को भी टाइट है। वे बड़े पोर्स और ऑयली स्किन पर काम करते हैं और चेहरे को जलन और मुंहासों से दूर रखते हैं। आप इस फूल से नेचुरल टोनर बना सकते हैं। इसके लिए आप विच हैजल फूल को पानी में डालकर उबालें। इसके बाद इसे छान लें और इस पानी को गुलाब जल में मिलाएं। इस टोनर को आप हर रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन का ऑयल कंट्रोल में रहेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन के ड्राईनेस को दूर करने के लिए ट्राई करें ये 3 DIY बॉडी बटर, जानें बनाने का तरीका

कैमोमाइल फूल

कैमोमाइल के फूल सनबर्न के लिए बहुत अच्छे होते हैं और तुरंत असर दिखाते हैं, क्योंकि इनमें  एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं,  जो आपकी सनबर्न से जली हुई त्वचा को जल्दी से आराम देते हैं। इसके साथ ही त्वचा की रंगत को भी हल्का करते हैं। सनबर्न अक्सर त्वचा के हानिकारक UV किरणों के संपर्क में आने के कारण होता है। इसके लिए आप ताजा कैमोमाइल चाय बनाएं और उसमें एक कॉटन पैड या एक छोटा तौलिया भिगोएं और लगाए। इसके लगाने के 10 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

---विज्ञापन---

चमेली का फूल

चमेली का फूल त्वचा की सूजन को कम करता है इसके साथ ही ये बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। यह मुंहासों के निशान और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।  इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं और इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को यूवी किरणों और प्रदूषण जैसे मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं, जिससे समय से पहले बुढ़ापा आने की समस्या से बचाव होता है। चमेली की क्रीम, मिस्ट या तेल दर्द और ऐंठन से भी राहत दिलाता है और त्वचा पर घाव को कम कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: गर्मियों में करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड, हो सकते हैं बीमारी का शिकार

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jun 21, 2025 02:44 PM

संबंधित खबरें