Skin Care Tips: चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए अधिकतर पुरुष और महिलाऐं फेशियल करवाते हैं। इससे त्वचा की डीप क्लीनिंग के साथ-साथ टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग भी होती है। फेशियल के जरिए चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स निकल जाती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा को आराम मिलता है। इसके अलावा फेशियल करने से त्वचा के दाग-धब्बे, मुंहासे और झुर्रियों की समस्या भी कम हो जाती है। इससे चेहरे पर चमक आती है लेकिन फेशियल का ग्लो बरकरार रखने के लिए त्वचा की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाएं? आइए जानते हैं फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए।
फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?
मॉइश्चराइजर- फेशियल करवाने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना चाहिए।दरअसल, फेशियल के दौरान त्वचा से डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं। इस प्रक्रिया में त्वचा का नेचुरल ऑयल भी छीन सकता है।इसलिए चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फेशियल के बाद आपको बहुत ज्यादा हैवी मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए। त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए थोड़ा सा मॉइस्चराइजर लगाएं।
ये भी पढ़ें- Beauty Tips: क्या आप भी करते हैं फेस मास्क का इस्तेमाल? तो न करें ये गलतियां, वरना…
बर्फ- फेशियल के बाद कई लोगों को जलन और रेडनेस की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए इससे बचने के लिए आप चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं। इसके लिए एक सूती रुमाल में 2-4 बर्फ के टुकड़े डालकर अपने चेहरे पर लगाकर प्रेस करें। इससे फेशियल के बाद होने वाली रेडनेस और खुजली को कम करने में मदद मिलेगी।
गुलाब जल- अगर फेशियल के बाद त्वचा पर रैशेज या जलन की समस्या हो तो इससे राहत पाने के लिए आप गुलाब जल लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बहुत अधिक गुलाब जल न लगाएं।