Sisters Day 2025: आज सिस्टर्स डे है, यानी बहनों का दिन। हर साल अगस्त के पहले रविवार को यह दिन मनाया जाता है। यह एक विशेष अवसर होता है, जो बहन-भाई या बहन-बहन के रिश्ते को सम्मान और प्रेम देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी बहनों के प्रति प्रेम, आभार और स्नेह व्यक्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिस्टर्स डे क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
सिस्टर्स डे क्या होता है?
सिस्टर्स डे एक ऐसा खास दिन है जब भाई या बहन, अपनी बहनों के प्रति प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं। यह दिन उनके साथ बिताए पलों को याद करने, रिश्ते को और गहरा बनाने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का बेहतरीन मौका होता है।
सिस्टर्स डे क्यों मनाया जाता है?
सिस्टर्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान देना है। यह दिन बहनों के योगदान को सराहने और उनके प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। इसकी शुरुआत 1996 में अमेरिका में हुई थी, और अब यह त्योहार भारत समेत कई देशों में लोकप्रिय हो चुका है।

सिस्टर्स डे कैसे मनाएं?
गिफ्ट देकर
अपनी बहन को उसकी पसंद का कोई खास तोहफा देकर यह दिन खास बनाएं जैसे गहने, किताबें, कपड़े या कोई हैंडमेड गिफ्ट।
यादगार समय बिताएं
अपनी बहन के साथ पुरानी यादों को ताजा करें फोटो एलबम देखें, मूवी प्लान करें या आउटिंग पर जाएं।
उनके लिए कुछ खास पकाएं
अगर आपको खाना बनाना आता है, तो अपनी बहन की पसंद का खाना बनाकर उन्हें सरप्राइज दें।
सरप्राइज प्लान करें
घर पर छोटा-सा डेकोरेशन करें या सरप्राइज पार्टी प्लान करें यह उन्हें बेहद खास महसूस कराएगा।
ये भी पढे़ं- Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने की सोच रहे हैं? दिल्ली के ये टॉप पिकनिक स्पॉट्स चूके तो पछताएंगे