---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

रिश्ता खत्म करने से पहले पार्टनर देगा आपको ये 5 संकेत, अलविदा कहने से पहले करें पहचान… वरना आंसू के बिना कुछ नहीं मिलेगा

Breakup Signs: कई बार रिश्ता खत्म होने वाला होता है और पार्टनर झूठे दिलासे दे रहा होता है. ऐसे में सही वक्त पर इसकी पहचान करना बहुत जरूरी है, ताकि धोखे से बचा जा सके.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 11, 2025 08:09
Signs of Moving on From Relationship
रिश्ता टूटने से पहले के संकेत- Image Credit- Freepik

Signs of Moving on From Relationship: रिश्ते में प्यार होना बहुत जरूरी है और प्यार के लिए दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए. पार्टनर को चाहिए कि वो एक-दूसरे की इज्जत करें और मुश्किल वक्त में साथ दें, लेकिन एक वक्त ऐसा आता है जब पार्टनर दूरी बना लेता है और ध्यान न देने पर लापरवाही कर अचानक ब्रेकअप होने का दुख ही अलग होता है, खासतौर पर तब जब पार्टनर के साथ रिश्ता गहरा बन जाता है. ऐसे में रिश्ते की असलियत वक्त का पता होना बहुत जरूरी है. अगर आपका पार्टनर आपसे मिलने में आनाकानी कर रहा है या बात-बात पर चिढ़ रहा है (When to End a Relationship) तो इसकी वजह जानने की कोशिश करें. अगर यह बिना वजह के हो रहा है तो यकीनन आपको सोचने की जरूरत है और आपको इन संकेतों पर भी ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 7 दिनों तक न नहाए कोई इंसान तो क्या होगा? आ गई है ठंड, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

---विज्ञापन---

पार्टनर ब्रेकअप से पहले क्या संकेत देता है? Signs Before Breakup

बातचीत का कम हो जाना- अगर पार्टनर एकदम बातचीत कम कर दे या बिना रुचि के बात करे तो समझ लें. आपका पार्टनर छुटकारा पाने की तैयारी कर रहा है.
दूरी बना लेना- कभी-कभी होता है कि पार्टनर दूरी बना रहा है या उसे थोड़ा स्पेस चाहिए, लेकिन अगर यह आदत बन जाए तो परेशानी हो सकती है. आपको अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए.
झगड़े बढ़ाना- एक वक्त होता है जब पार्टनर समझता ही नहीं कि आप कहना क्या चाह रहे हैं या इसमें आपकी कितनी गलती थी. वो बस झगड़ा करके आपको हर्ट करता है.
अकेलापन महसूस करना- अगर आप एक रिश्ते में होने के बाद भी अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके पार्टनर ने हाथ खड़े कर लिए हैं और आप एकतरफा रिश्ता बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
भरोसा कम होना- एक रिश्ता भरोसे की नींव पर खड़ा होता है और ऐसे में आपका पार्टनर आपके ऊपर भरोसा ही नहीं कर रहा है तो कहीं ना कहीं कमी हो रही है. ऐसे में अपने पार्टनर से खुलकर और शांति से बात करें.

क्या करें?

अगर आपने इन संकेतों की पहचान कर ली है तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको ब्रेकअप करने की जरूरत है. कई बार वक्त ऐसा भी आता है जब आपका पार्टनर आपसे दूरी बनाना चाहते हैं और यह शॉर्ट टाइम के लिए होती है. ऐसे में आप पार्टनर से खुलकर बात करें और आगे के बारे में सोचें.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- किस विटामिन की कमी से चेहरे पर दिखने लगता है बुढ़ापा? जानिए क्या खाएं जिससे झुर्रियां हो जाएं गायब

First published on: Dec 11, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.