---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Sharad Purnima 2025 Wishes: शरद पूर्णिमा पर सभी को दीजिए शुभकामनाएं, भेजिए यहां दिए खास संदेश

Sharad Purnima Wishes: हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा की अत्यधिक मान्यता होती है. इस पूर्णिमा पर पूरे मनोभाव से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ऐसे में यहां दिए संदेश भेजकर आप भी सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 6, 2025 11:38
Sharad Purnima Wishes
Kojaguiri Purnima Wishes: सभी को भेजिए शरद पूर्णिमा के ये संदेश. Image Credit - Pexels

Sharad Purnima 2025 Wish: हर साल पूर्णिमा तिथि आती है, लेकिन आश्विन माह की पूर्णिमा को आश्विन पूर्णिमा (Ashwin Purnima), शरद पूर्णिमा और कोजागिरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) जैसे नामों से जाना जाता है. हिंदू धर्म में सबसे शुभ पूर्णिमा मानी जाने वाली शरद पूर्णिमा पर पूरे मनोभाव से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस पूर्णिमा की रात चावल और दूध की खीर को चंद्रमा की किरणों में रखा जाता है. इस अत्यधिक खास पूर्णिमा पर पूजा करना बेहद शुभ होता है और कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसे में आप भी शरद पूर्णिमा की पूजा के साथ ही सभी को शरद पूर्णिमा की खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां दिए भक्तिमय संदेश (Sharad Purnima Messages) और कोट्स सभी को भेजकर दीजिए शरद पूर्णिमा की पूरे मनोभाव से बधाई.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं | Sharad Purnima Wishes

मां लक्ष्मी की कृपा के साथ
चंद्रमा की बरसे शीतलता
आपके जीवन में आए अनंत खुशियां और गरिमा.

---विज्ञापन---

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है,
आशा है इस रात आप सभी पर
चंद्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे.

---विज्ञापन---

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो,
सभी संकटों का नाश हो, मन में सदा शांति का वास हो.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

हर दम खुशियां हो साथ

कभी दामन ना हो खाली
शुभ हो आपके लिए,
शरद पूर्णिमा निराली.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

शरद पूर्णिमा को आप और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और सुख समृद्धि की वर्षा हो.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

शरद पूर्णिमा को आप और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और सुख समृद्धि की वर्षा हो,

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

चंद्रमा की शीतल चांदनी बरसाए सौगात,
मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में खुशियों का हो प्रभात.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

चंद्रमा की शीतल चांदनी,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
शरद पूर्णिमा पर है कामना
जीवन बन जाए खुशहाल.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

First published on: Oct 06, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.