Scrub For Dry Skin: सर्दियों की हवा शुष्क होती है और इस हवा से स्किन ड्राई होने लगती है. चेहरे पर क्रीम लगाने के बाद भी बहुत से लोगों की स्किन सफेद दिखाई देती है. कई बार तो हल्का नाखून लग जाने पर चेहरे पर लकीरें नजर आने लगती हैं या पपड़ी छूटने लगती है सो अलग. ऐसे में अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं तो यहां जानिए किस तरह घर पर तैयार किए गए स्क्रब (Homemade Scrub) से चेहरे को एकबार फिर ग्लोइंग और मुलायम बनाया जा सकता है. ये स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं जिससे स्किन कटी-फटी नहीं दिखती और ना ही स्किन पर रूखापन नजर आता है. यहां जानिए कैसे बनाएं ड्राई स्किन के लिए स्क्रब.
ड्राई स्किन के लिए स्क्रब | Homemade Scrub For Dry Skin
ओट्स और शहद
ओट्स और शहद का स्क्रब स्किन को मॉइस्चर देता है और ड्राइनेस दूर करने में मदद करता है. स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स को पीसकर उसमें एक चम्मच ही शहद मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर गोलाई में उंगलियां घुमाते हुए मलें और फिर धोकर हटा लें. एक से डेढ़ मिनट तक स्क्रब को मलने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें – पिंपल होने का मुख्य कारण क्या है? एक्सपर्ट ने बताई वजह, जानिए किस फेस पैक से दूर होंगे मुंहांसे
कॉफी और बादाम का तेल
सर्दियों में ड्राई और मुरझाई त्वचा में जान भर देगा यह स्क्रब. इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको एक चम्मच पिसी हुई कॉफी में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाना है और उसे चेहरे पर लगाना है. चेहरे पर लगाकर स्क्रब (Coffee Scrub) को एक मिनट मलें और फिर धोकर हटा लें. चेहरा चमक जाएगा. हफ्ते में एक से दो बार यह स्क्रब लगाया जा सकता है.
नारियल तेल और चीनी का स्क्रब
एक चम्मच चीनी में कुछ बूंदे नारियल के तेल की मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाने के लिए इस तैयार स्क्रब का इस्तेमाल करें. यह स्क्रब चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को मुलायम बनाता है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- चेहरे को स्क्रब करें लेकिन बहुत ज्यादा तेजी से और घिस-घिसकर चेहरे को मलने से परहेज करें.
- बहुत ज्यादा टेम्प्रेचर पर नहाने से परहेज करें. इससे स्किन की ड्राइनेस बढ़ती है.
- बहुत ज्यादा लोशन, क्रीम या हैवी प्रोडक्ट्स चेहरे पर ना लगाएं.
- स्किन के नेचुरल ऑयल्स को ना हटाएं. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो स्किन पर ज्यादा हार्श ना हों.
- अगर बहुत ज्यादा ड्राई स्किन है तो रात के समय चेहरे पर नारियल तेल (Coconut Oil) या जोजोबा ऑयल लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Lohri 2026: लोहड़ी पर सेलेब्स की तरह तैयार होना है तो यहां से ले लीजिए आइडिया, इन लुक्स को आप भी कर सकती हैं कैरी
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










