---विज्ञापन---

Saffron Tea: सर्दियों में जरूर ट्राय करें केसर की चाय, ये है आसान रेसिपी

Saffron Tea Recipe: जनवरी आते-आते सर्दी है कि बढ़ती ही जाती है। इससे बचने के लिए सिर्फ पहनावा ही नहीं हमें अपने खानपान में भी बदलाव करने पड़ते हैं। सर्दी से बचने के लिए चाय काफी लोग पीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक सर्दी होने पर केसर की चाय बड़ी काम की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 19, 2022 13:45
Share :
Saffron Tea, Kesar Tea

Saffron Tea Recipe: जनवरी आते-आते सर्दी है कि बढ़ती ही जाती है। इससे बचने के लिए सिर्फ पहनावा ही नहीं हमें अपने खानपान में भी बदलाव करने पड़ते हैं। सर्दी से बचने के लिए चाय काफी लोग पीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक सर्दी होने पर केसर की चाय बड़ी काम की होती है।

स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से केसर की चाय सर्दी में काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन इसे पीने के लिए कुछ बातों का भी ख्याल रखना चाहिए। आइए आपको केसर की चाय बनाने की विधि और कुछ टिप्स बताते हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Healthy Breakfast Recipe: सर्दियों के मौसम में 10 मिनट में बनाएं ओट्स की इडली , जानें बनाने की विधि

Saffron Tea Ingredients in Hindi

  1. केसर
  2. बादाम
  3. किशमिश
  4. चायपत्ति
  5. चीनी
  6. इलायची
  7. दालचीनी

Saffron Tea Recipe in Hindi

  • सबसे पहले गरम पानी में करीब 7 केसर के टुकड़ें लें और उसे भिगोकर रख दें।
  • दूसरी तरफ एक कटोरी में किशमिश को भी भिगोकर रख दें।
  • अब चाय बनाने वाला बर्तन लें और उसमें पानी डाल दें।
  • पानी में उबाल आने के बाद चायपत्ति और चीनी डाल दें।
  • इसमें भी उबाल आने दें और अच्छा तरह उबलने के बाद गैस बंद कर दें।
  • अब इस चाय को छानकर अलग रख दें।
  • इसके बाद उसी बर्तन में कटे बादाम, इलायची, भीगी किशमिश और दालचीनी पाउडर डालकर उबाल लें।
  • इसमें भिगोए केसर और उसका पानी भी मिला दें।
  • इस तरह से केसर की चाय बनकर तैयार हो जाएगी।

और पढ़िए Pocket Pizza Recipe: बाहर क्यों? घर में ही चखें स्वादिष्ट पॉकेट पिज्जा का स्वाद, बनाने की ये है आसान रेसिपी

---विज्ञापन---

केसर की चाय को लेकर रखें ये सावधानियां

केसर की तासीर ज्यादा गरम होती है, इसलिए दिन में ज्यादा सेवन ना करें। केसर की चाय को दिन में 1 से 2 बार पीना ही सही रहता है। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि इसका सेवन ज्यादा कड़कड़ाती ठंड में ही करनी चाहिए। बच्चों को तो ये चाय पिलानी ही नहीं चाहिए।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें