---विज्ञापन---

Rose Day Wishes: रोज डे पर सिर्फ गुलाब नहीं, पार्टनर को इन 10 रोमांटिक शायरी से करें विश

Rose Day Wishes: रोज डे अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल तरीके से मैसेज देते हुए विश करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कुछ रोमांटिक लाइनों को जरूर देख लें। इसे पढ़ते ही आपका पार्टनर इम्प्रेस जरूर होगा।  

Edited By : Shivani Jha | Updated: Feb 6, 2025 15:17
Share :
Rose Day Wishes
Rose Day Wishes

Rose Day Wishes: वैलेंटाइन वीक के सभी खास दिनों में एक रोज डे है, जो हर किसी के लिए स्पेशल होता और कई लोग इस दिन को अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। कहा ये जाता है गुलाब के जितने भी रंग है उन सभी का मतलब अलग-अलग होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल और रोमांटिक लाइनों के साथ रोज डे विश करना चाहते हैं, तो सभी रंगों के गुलाब के साथ  उन्हें स्पेशल मेसेज देते हुए विश कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन-किन  रोमांटिक लाइनों के साथ अपने प्यार को जता सकते हैं?

खास है ये रोमांटिक लाइन

1 हर रोज  रोज डे आए और तु मेरे लिए गुलाब लाए,
इसी बहाने तू मुझसे मिलने तो आए। रोज डे की शुभकामनाएं

---विज्ञापन---
Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

2 चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह। रोज डे की शुभकामनाएं

---विज्ञापन---
Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

3 गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान सी उठती है। रोज डे की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें- Valentine Week 2025: गुलाब के रंग करते हैं अलग-अलग इशारे, जानें किस रंग का क्या मतलब

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

4 गुलाब तो बहुत से महफिल में,
पर मेरा वाला गुलाब तो था मेरे दिल में। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

5 गुलाब जैसा लगता है आपकी हंसी का अंदाज,
ऐसे ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

6 गुलाब देकर कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिन,
आपकी एक झलक देख बन जाता है हमारा दिन। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

7 बिना बोले आपके नाम कर दिया है ये दिल,
वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम,
पर इस वक्त बस इस गुलाब से करते है अपने प्यार का इजहार। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

8 कभी मत करना खुद को मुझसे दूर
इस गुलाब के साथ कहते हैं जीने का अहसास हो तुम। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

9 तेरा हर एक ख्वाब हकिकत बन जाए,
हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
ये गुलाब हमारे मोहब्बत की शुरुआत बन जाए। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

10 जो तुने सबसे छिपा कर भेजा होगा हम ढूंढ़ रहे वो गुलाब
यादों के घने कोहरे में छिपा था तू है वो ख्वाब। रोज डे की शुभकामनाएं

Rose Day Wishes

Rose Day Wishes

 

ये भी पढ़ें- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये ज्योतिष टिप्स, कभी नहीं आएगी दूरियां!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Feb 06, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें