---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan: डिजाइनर साड़ी और सूट चाहिए वो भी कम बजट में? ये दिल्ली की मार्केट्स आपके लिए ही हैं

रक्षाबंधन आने में बस एक ही दिन रह गया हैं। त्योहारों में सभी लोग नए कपड़े लेते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं जो रक्षाबंधन के लिए कपड़े लेने का विचार कर रही हैं तो आइए जानते हैं दिल्ली की इन कुछ मार्केट के नाम, जहां आप जाने का सोच सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 8, 2025 11:22

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 यानि कल के दिन मनाया जाएगा। राखी आते ही सभी शॉपिंग करने लगते हैं। इसके साथ ही डिजाइनर सूट-साड़ी खरीदते हैं, ताकि राखी पर सबसे सुंदर दिख सकें। त्योहार के समय नए कपड़े पहनने का अलग ही मज़ा होता है। अगर आप भी कपड़े लेने के विचार में हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि लें क्या तो अब चिंता छोड़िए। दिल्ली में कुछ ऐसी मार्केट हैं जहां आपको हर तरह की साड़ी, सूट, डिजाइनर गाउन आसानी से मिल जाएंगे, जिन्हें आप राखी के त्योहार में आराम से पहन सकती हैं। आइए जानते हैं उन मार्केट्स के बारे में।

लाजपत नगर मार्केट

---विज्ञापन---

लाजपत नगर मार्केट में आपको कई तरह के सूट, साड़ी, गाउन जैसे ड्रेसेज़ मिल जाएंगी। यह फेमस मार्केट्स में से एक है। इसके साथ ही आपको बजट के अनुसार चीजें भी आसानी से मिल जाएंगी। आप चाहें तो राखी की शॉपिंग इस मार्केट से कर सकती हैं।

सरोजिनी नगर मार्केट

अगर आप चाहें तो सरोजिनी नगर मार्केट भी जा सकती हैं। यहां आपको कई सारी वैरायटी मिल जाएगी। ऐसा कई बार होता है कि बजट अनुसार ड्रेस नहीं मिलती तो यहां आपको सभी बजट में साड़ी, सूट, ड्रेस आसानी से मिल जाएंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन बनें सबसे स्टाइलिश, नायरा के ये 5 हेयरस्टाइल्स आपका दिल जीत लेंगी

सदर बाजार मार्केट

यह मार्केट हर चीज के लिए परफेक्ट स्पॉट है। आप यहां से त्योहार के कपड़ों से लेकर डेकोर, क्रॉकरी जैसी चीज़ें आराम से ले सकते हैं, वो भी बजट के अंदर। तो आप चाहें तो इस मार्केट में आने का प्लान कर सकती हैं।

लाल क्वार्टर मार्केट

यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है अगर आप डिजाइनर ड्रेस, साड़ी, सूट की शौकीन हैं। आप यहां राखी के कपड़े खरीदने आ सकती हैं। यहां आपको सभी दामों में डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे।

करोल बाग मार्केट

करोल बाग मार्केट काफी मशहूर है। यहां आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज़ मिल जाएगी। तो अगर आप चाहें तो यहां आने का प्लान कर सकती हैं।

ये हैं राखी के लिए कुछ फेमस मार्केट की लिस्ट। तो अब आप भी अपनी शॉपिंग लिस्ट रेडी कर लीजिए और इस राखी खरीदिए सबसे सुंदर और आकर्षक ड्रेस, जिसे देखकर सभी पूछेंगे ये कहां से ली?

ये भी पढ़ें– Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर अपनी नन्ही राजकुमारी के हाथों में सजाइए ये सुंदर डिजाइन, Aww कहने पर मजबूर हो जाएंगे आप

First published on: Jul 29, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें