Pocket Pizza Recipe: बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुंह में पानी आ जाता है जब बात पिज्जा की होती है। मार्केट में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट पिज्जा (Pizza) मिलते हैं। आजकल मटका पिज्जा (Matka Pizza) और पॉकेट पिज्जा (Pocket Pizza) काफी ट्रैंड कर रहे हैं। अगर आपको पॉकेट पिज्जा पसंद है तो इसके लिए बाहर जानें या ऑर्डर करने की कोई जरूरत नहीं है।
दरअसल, आज हम आपके लिए पॉकेट पिज्जा (Pocket Pizza Recipe) बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसके जरिए मिनटों में आप घर पर ही पिज्जा तैयार कर सकें। रेसिपी जाननें के बाद अब आपका जब भी पॉकेट पिज्जा खाने का मन करेगा तो आप घर पर ही इसे बनाना चाहेंगे। आइए आपको पॉकेट पिज्जा (Pocket Pizza Easy Recipe) की आसान रेसिपी बताते हैं।
Pocket Pizza Ingredients in Hindi
- ब्रेड की 2 स्लाइस
- 1 छोटा चम्मच स्वीट कॉर्न
- मोजरेला चीज
- 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई हरी शिमला मिर्च
- 1 छोटा चम्मच गाजर बारीक कटा हुआ
- 1 छोटा चम्मच मटर
- 1 छोटा चम्मच बारीक कटी पीली शिमला मिर्च
- 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई लाल शिमला मिर्च
- अमचूर पाउडर
- शेजवान चटनी
- मिक्स हर्ब्स
- रेड चिली फ्लेक्स
- नमक स्वादानुसार
- मेयोनीज
और पढ़िए – Instant Set Dosa Recipe: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें डोसा, बनाने की विधि है बेहद आसान
Pocket Pizza Recipe in Hindi
- पॉकेट पिज्जा बनाने के लिए पहले ब्रेड के दो स्लाइस लें।
- अब इसके किनारों को काट कर लें।
- इसके बाद ब्रेड पर बेलन से दबाव डालते हुए बेलें।
- एक बाउल में मटर, स्वीट कॉर्न, तीनों शिमला मिर्च और गाजर को डालें।
- इसमें शेजवान चटनी, मेयोनीज, मिक्स हर्ब्स, चिली फ्लेक्स, नमक और अमचूर पाउडर भी डालें।
- इन सभी सामग्री को अच्छे मिक्स कर लें।
- इसके बाद ब्रेड लें और उसके किनारों पर हल्का दूध लगाएं।
- अब बनाए गए मिक्सचर को ब्रेड पर रखें।
- इस पर मोजरेला चीज डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड रखें।
- ब्रेड को एक दूसरे से चिपकाने के लिए कांटे वाले चम्मच से दबाएं।
- इस पर आप घी या पिघला हुआ बटर भी लगा सकते हैं।
- अब इस पर थोड़ा सा चिली फ्लेक्स छिड़क दें।
- इसके बाद माइक्रोवेव में 450 डिग्री पर दो मिनट के लिए पॉकेट पिज्जा पका लें।
- इस तरह से पॉकेट पिज्जा तैयार हो जाएगा अब सॉस के साथ इसका मजा उठा सकते हैं।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें