---विज्ञापन---

Peas Paratha Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं गरमा गरम मटर के पराठे, भूल जाएंगे आलू-गोभी के पराठे का स्वाद!

Peas Paratha Recipe: आज की रेसिपी में हम आपके लिए मटर के पराठे लेकर आए हैं, जिसे बनाना बेहद आसान है। घर में कोई मेहमान आ जाए या छोटी के दिन कुछ स्पेशल (Special Parathas Recipe) बनाने का मन हो तो मटर के पराठे (Matar Ka Paratha) एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसके लिए बस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 30, 2022 15:18
Share :
Matar ka Paratha, Peas Paratha Recipe

Peas Paratha Recipe: आज की रेसिपी में हम आपके लिए मटर के पराठे लेकर आए हैं, जिसे बनाना बेहद आसान है। घर में कोई मेहमान आ जाए या छोटी के दिन कुछ स्पेशल (Special Parathas Recipe) बनाने का मन हो तो मटर के पराठे (Matar Ka Paratha) एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसके लिए बस आटे और हरी मटर की जरूरत पड़ती है। सर्दियों में हर कोई हरी मटर के पराठे (Green Peas Paratha Recipe) को बड़े ही चाव के साथ खाता है। आइए इसकी आसान रेसिपी आपको बताते हैं।

मटर के पराठे के लिए सामग्री (Peas Paratha Ingredients)

  • गेहूं का आटा- 400 ग्राम
  • तेल- 2 छोटे चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • हरी मटर- 500 ग्राम
  • हरी मिर्च- 2
  • अदरक- आधा इंच लम्बा टुकड़ा

और पढ़िएसर्दियों में मूली खाने के हैं कई चमत्कार फायदे! नहीं होती दिल की बीमारी, शुगर भी कंट्रोल में रहता है

---विज्ञापन---

पहले इस तरह गूंथ लें आटा

गेंहू के आटा को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिए, इसमें नमक और तेल डाल कर मिलाने के बाद गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिए। आटे को 15-20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिए।

ऐसे तैयार करें मटर की स्टफिंग

मटर के दानों को हल्का नरम होने तक उबाल लीजिए, फिर ठंडा होने पर दरदरा पीस लीजिए। हरी मिर्च और अदरक को बारीक काट लीजिये. पिसी हुई मटर में नमक, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हरा धनिया डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Paneer Popcorn Recipe: आज के स्नैक में बनाएं ये स्वादिष्ट पनीर पॉपकॉर्न, रेसिपी है बेहद आसान

Green Peas Paratha Recipe

  • गैस पर तवा रखकर गरम कर लें।
  • गूंथे हुए आटे से थोड़ा सा आटा निकाल लें।
  • इसमें 1 चम्मच मटर की स्टफिंग डाल दीजिए।
  • इसे दोनों हाथों के बीच में रखकर हथेलियों से दबाकर बड़ा कर लें।
  • अब सूखा आटा लगा कर बेलन से बेल लीजिए।
  • परांठा बेलते समय फटना नहीं चाहिए।
  • बेलने के बाद परांठे को गरम तवे पर रखें।
  • दोनों तरफ तेल लगाकर परांठे को ब्राउन होने तक सेकिए।

इस तरह से मटर का पराठा (Peas Paratha Recipe in Hindi) तैयार हो जाएगा। अब आप इसे सब्जी या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। आपने देखा हरा मटर के परांठे बनाना कितना आसान है। घर में कोई मेहमान आ जाए तो आप इसे जल्दी ही बना कर चटनी के साथ परोस सकते हैं।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 27, 2022 08:42 AM
संबंधित खबरें