---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Parenting Tips: बच्चे को महंगे स्कूल में डालने से पहले जान लें ये बातें, रहेगा फ्यूचर सिक्योर

Parenting Tips: ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो अपने बच्चे को महंगे स्कूल में डालते हैं ताकि उन्हें अच्छी फैसिलिटी मिले. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे को महंगे स्कूल में डालने से पहले कुछ बातें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में डॉक्टर रवी मिलक से.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 2, 2025 12:38
parenting tips
बच्चों के लिए स्कूल चुनने का सही तरीका . Image Source Freepik

Parenting Tips: आजकल कई माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे और महंगे स्कूल में भेजते हैं ताकि उन्हें अच्छी पढ़ाई और सुविधाएं मिलें. लेकिन सिर्फ स्कूल महंगा होने का मतलब यह नहीं कि वह आपके बच्चे के लिए सही है. डॉक्टर रवी मिलक के अनुसार, स्कूल चुनते समय फीस और सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों की जरूरतों और सीखने के तरीके को भी देखना जरूरी है. सही स्कूल का चुनाव करने से बच्चे की पढ़ाई और मानसिक विकास बेहतर होता है.आइए जानते हैं डॉक्टर रवी मिलक से कि बच्चों को महंगे स्कूल में डालने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

इन बातों का रखें खास ध्यान | Things To Keep In Mind

शिक्षक

बच्चा का महंगे स्कूल में दाखिला करवाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि स्कूल का शिक्षक अच्छे और प्रेरित हैं या नहीं. क्योंकि अच्छे शिक्षक बच्चों को सही तरीके से पढ़ाते हैं और उनका डेवेल्प करने में मदद करते हैं
इसलिए टीचर का प्रोपर एजुकेटेड होना बहुत ही जरूरी है.

---विज्ञापन---

एक्स्ट्रा एक्टिविटी

डॉक्टर रवी मिलक का मानना है कि बच्चे का एडमीशन करवाने से पहले स्कूल के बारे में यह पता करें कि वह सिर्फ पढ़ाई ही करते हैं या दूसरी एक्टविटी भी करते हैं जिससे बच्चे की ग्रोथ हो मंटेली साथ ही स्कूल में खेल, कला, संगीत और अन्य चीजें भी जरूर होनी चाहिए.

सुरक्षा और सुविधाएं

स्कूल में साफ-सुथरी सुविधाएं और सुरक्षा होनी चाहिए. बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले आती है. अगर स्कूल में सही सुविधाएं नहीं है तो आप बिल्कलु भी अपने बच्चे को इस तरह के स्कूल में न डालें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- World Sandwich Day: बिना मेयोनेज और सॉस के इस तरह बनाएं ये हेल्दी सैंडविच, पहली ही बाइट में बच्चों को आ जाएंगे पसंद

फीस

महंगा स्कूल हमेशा अच्छा नहीं होता. तो इस बात का खास ध्यान रखें कि फीस आपके बजट में है या नहीं, अगर फीस आपके बजट में नहीं है तो आप दूसरा बजट अनुसार स्कूल देखें.

स्कूल के मूल्य और सोच

स्कूल की सोच और नियम बच्चों के चरित्र और विकास में मदद करते हैं. इसलिए स्कूल में प्रोपर रूल्स जरूर होने चाहिए.

ये भी पढ़ें- बच्चे को आ जाए बुखार तो कभी ना करें ये 4 गलतियां, डॉक्टर ने दी पैरेंट्स को सलाह

First published on: Nov 02, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.