---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

2 हफ्ते में पाना चाहते हैं त्वचा पर Natural Glow? ट्राई करें एक्सपर्ट का बताया ये Ayurvedic एक नुस्खा

Skin Care: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो चाहते हैं, जिसके लिए त्वचा पर क्या कुछ नहीं आज़माते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप बस 2 हफ्तों में ही कैसे नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 20, 2025 13:20
face ubtan
बस 5 चीजों से बनाएं यह उबटन. Image Source Freepik

Skin Care: आजकल के समय में नेचुरल ग्लो (Natural Glow) पाना बहुत ही मुश्किल टास्क हो गया है. इसके साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी त्वचा पर ग्लो पाने के लिए डॉक्टर के चक्कर तक लगा लेते हैं. साथ ही घर पर ही उपायों को आजमा लेते हैं लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं दिखता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और केमिकल के बिना आसानी से अपनी स्किन (Skin) पर सुंदर सा निखार चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि कैसे आप इस एक आयुर्वेदिक नुस्खे (Ayurvedic) से त्वचा पर चांद सा निखार ला सकते हैं और सभी को अपनी ग्लोइंग स्किन का दीवाना बना सकते हैं.

आयुर्वेदिक उबटन | Ayurvedic Ubtan

एक्सपर्ट के अनुसार यह उबटन (Ubtan) उनकी दादी का बताया हुआ है जो कि आयुर्वेदिक सामग्री से बनता है. आइए जानते हैं इसको बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है-

---विज्ञापन---
  • बेसन
  • गुलाब की पत्तियों का पाउडर
  • हल्दी
  • तुलसी पाउडर
  • ऑरेंज पील पाउडर

ये भी पढ़ें- Mrunal Thakur की खूबसूरती का राज है यह तेल, रोजाना चेहरे पर इस तरह करती हैं इस्तेमाल

इस तरह बनाएं उबटन

एक्सपर्ट के अनुसार इस उबटन को बनाने के लिए आप सबसे पहले इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्सी में पीस कर पाउडर (Powder) बना लें. इसके बाद आप इसको अपनी त्वचा पर लगाने के लिए 1-2 चम्मच इस पाउडर को लें और गुलाब जल( Rose Water), दूध (Milk) और पानी की मदद से इसका पेस्ट बना लें. अब आप इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने छोड़ दें. जैसे ही उबटन त्वचा पर सूख जाए, आप फेस को ठंडे या नॉर्मल पानी (Normal Water) से धो लें. बस इस तरह से आप इस उबटन को हफ्तें में 1 से 2 बार जरूर लगाएं. यह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, साथ ही आपको नेचुरल ग्लो देने में काफी मदद करेगा. इसके खत्म होने पर आप और बनाकर किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख सकते हैं.

---विज्ञापन---

उबटन लगाने के फायदे

यह आयुर्वेदिक उबटन त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद बेसन त्वचा को गहराई से साफ करता है और डेड स्किन (Dead Skin) हटाने में मदद करता है. हल्दी में एंटीसेप्टिक (Anti bacterial) और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स (Pimples) और एक्ने की समस्या को कम करते हैं. गुलाब की पत्तियां त्वचा को ठंडक देती हैं और उसे हाइड्रेट (Skin Hydrate) रखने में मदद करती हैं. तुलसी पाउडर त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है और चेहरे को फ्रेश बनाता है. वहीं, ऑरेंज पील (Orange Peel Powder) पाउडर विटामिन C (Vitamin C) से भरपूर होता है, जो त्वचा को चमकदार और टोन (Face Tone) करता है. नियमित रूप से इस उबटन का इस्तेमाल करने से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है, रंगत निखरती है और त्वचा मुलायम और दमकती हुई दिखती है.

ये भी पढ़ें- Skin Care: चाहते हैं सुंदर और ग्लोइंग त्वचा? अपनाएं एक्सपर्ट के बताए हुए ये सिरम

First published on: Sep 20, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.