Boyfriend Day Celebration Ideas: बॉयफ्रेंड्स डे वह खास दिन है जब आप अपने प्यार को कई तरीकों से जाहिर कर सकती हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकती हैं. जैसा कि कहा जाता है, कोई भी रिश्ता एकतरफा नहीं होता. प्यार का एहसास दिलाना हर रिश्ते में बहुत जरूरी होता है. अगर आपने अब तक अपने पार्टनर के लिए कुछ प्लान नहीं किया है और समझ नहीं आ रहा कि क्या खास करें जिससे आपका पार्टनर सरप्राइज (Boyfriend Day Celebration) और खुश हो जाए तो आइए जानते हैं कुछ आइडियाज जिन्हें आप अपना सकती हैं और अपने प्यार को खास महसूस करा सकती हैं.
बॉयफ्रेंड डे सरप्राइज आइडियाज | Boyfriend Day Surprise Ideas
डेट नाइट
अगर आपने आज के लिए कुछ प्लान नहीं किया है और कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो डेट नाइट (Date Night) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आप कुछ समय साथ बिता सकती हैं और अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं.
गिफ्ट पार्सल
अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो आप उन्हें एक खास गिफ्ट पार्सल (Gift Parcel) भेज सकती हैं. इसमें आप उनकी पसंदीदा चॉकलेट्स, पेस्ट्री, कपड़े या कोई खास चीज पैक कर भेज सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Skin Care: चेहरे पर लगा लें यह रस, 2 हफ्तों में ही आ जाएगा त्वचा पर निखार
लॉन्ग ड्राइव
आप चाहें तो लॉन्ग ड्राइव (Long Drive) का प्लान बना सकती हैं ताकि आप दोनों साथ में कुछ समय बिता सकें और फेमस स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकें. ये बॉयफ्रेंड्स डे को सेलिब्रेट करने का बेस्ट ऑप्शन है जिसे आप अपना सकते हैं.
सरप्राइज विजिट
अगर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहती हैं तो आप शाम को उनके ऑफिस या घर जा सकती हैं और अचानक उन्हें देखकर एक प्यारा सरप्राइज दे सकती हैं.
मूवी नाइट
आप चाहें तो थिएटर में मूवी देखने (Movie Night) जा सकती हैं, या फिर घर पर ही एक क्यूट मूवी नाइट प्लान कर सकती हैं. साथ में उनके पसंदीदा स्नैक्स और खाना बनाकर इस दिन को यादगार बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें- सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज