---विज्ञापन---

बिना मैदे के घर पर ही बनाएं ये हेल्दी पिज्जा, टेस्ट में होगा लाजवाब

Moong Dal Pizza recipe: पिज्जा का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मुंह में पानी आने लगता है लेकिन मैदे का पिज्जा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही एक हेल्दी पिज्जा बनाना सिखाएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Jul 23, 2024 06:30
Share :
moong dal pizza recipe
moong dal pizza recipe

Moong Dal Pizza recipe: आजकल लोगों को घर का खाना खाना पसंद नहीं होता। वो अक्सर बाहर का खाना खाना पसंद करते हैं। बाहर का खाना भले ही स्वाद में अच्छा होता हो लेकिन जब बात स्वास्थ्य की आती है तो ये सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। वहीं अगर बात की जाए पिज्जा की तो इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आप घर पर ही आसानी से बिना मैदे और आटे के एक हेल्दी पिज्जा कैसे बना सकते हैं। जो खाने में तो लाजवाब होगा ही साथ में सेहत के लिए फायदेमंद भी होगा।

सामग्री

---विज्ञापन---
  1. एक कप मूंग दाल
  2. कॉर्न
  3. शिमला मिर्च
  4. मोजरेला चीज
  5. हरी मिर्च
  6. प्याज
  7. पिज्जा सॉस
  8. अदरक
  9. नमक (स्वादानुसार)
  10. ओरेगेनो
  11. चिली फ्लेक्स

मूंग दाल पिज्जा बनाने की रेसिपी

---विज्ञापन---
  1. मूंग दाल का पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले 2-3 घंटे के लिए मूंग दाल को पानी में भिगोने के लिए रख दें।
  2. जब मूंग दाल भीग जाए तब उसे ग्राइंडर में डालें और उसमें हरी मिर्च, अदरक डालकर उसे अच्छे से ग्राइंड कर लें।
  3. ध्यान रहे कि ग्राइंड करते समय बैटर ज्यादा पतला न हो जाए।
  4. अब इस पेस्ट में स्वादानुसार नमक और सोडा डाल लें।
  5. इसके बाद सारी सब्जियों जैसे शिमला मिर्च और प्याज को काट लें।
  6. अब एक पैन को ऑयल से ग्रीस करें और उसके बाद मूंग दाल के बैटर को उसमें डाल दें।
  7. अब दो से तीन मिनट तक इसे मीडियम आंच में पकने के लिए रख दें।
  8. बेस एक तरफ से पक जाने के बाद इसे पलट दें और पिज्जा सॉस को पकी हुई तरफ लगाएं।
  9. अब कटी हुई सब्जियों से पिज्जा की टॉपिंग करें और मोजरेला चीज को ऊपर से डाल दें।
  10. इसके बाद इसे एक प्लेट से ढ़क दें और तब तक पकाएं जब तक कि चीज पिघल नहीं जाएं।
  11. आपका मूंग दाल का पिज्जा बनकर तैयार है। अब आप इसे ओरेगेनो और चिली फ्लेक्स से गार्निश कर लें।

ये भी पढ़ें- सावन में इस प्रसाद का भोग लगाकर भगवान शिव को करें खुश, सारी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 23, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें