---विज्ञापन---

Travelling Tips: हैंड लगेज में ही रखें ये 4 चीजें, आसान हो जाएगी एयरपोर्ट पर चेकिंग

अगर आप ट्रेवल के शौकीन है और फ्लाइट से ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो 4 ऐसी चीजें है, जिसको हैंड लगेज में पैक करने सलाह दी जाती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 11, 2024 16:23
Share :

Travelling Tips: न्यू ईयर आने वाला है, ऐसे में बहुत से लोगों अलग-अलग जगह पर घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी कहीं जाने की तैयारी में है और फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं। जब आप फ्लाइट के लिए पैकिंग करते हैं तो आपके पास मेन लगेज के अलावा हैंड लगेज का भी ऑप्शन होता है। मगर क्या आप जानते हैं कि पैकिंग करते समय आपको कुछ चीजों को अपने हैंड लगेज में नहीं रखना चाहिए। इससे सिक्योरिटी चेकिंग के समय परेशानी हो सकती है।

फुल्टन अम्ब्रेला के एक्सपर्ट ने उन सामान्य वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की है, जिन्हें हैंड लगेज  में पैक नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि कैरी-ऑन अक्सर कीमती सामान या उन वस्तुओं को रखने के लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन होता है, जिन्हें आप फ्लाइट के दौरान उपयोग करना चाहते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

लिथियम-आयन बैटरी डिवाइस

इस लिस्ट में सबसे पहली चीज लिथियम-आयन बैटरी वाले डिवाइस हैं। हालांकि हर एयरलाइन की गाइडलाइन अलग-अलग होती है। ऐसे में यात्रियों को आम तौर पर सलाह दी जाती है कि वे अपने कैरी-ऑन में केवल 100Wh और 160Wh के बीच की बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक्स ही पैक करें।

इसके अलावा यह  सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि सभी डिवाइस पैक करने से पहले पूरी तरह से चार्ज हो जाएं और उन्हें बंद कर दिया जाए। इससे सिक्योरिटी चेक के दौरान ज्यादा समय नहीं लगता है।

---विज्ञापन---

इन चीजों के लिए भी है नियम

कंपनी ने यह भी बताया कि अपने हैंड लगेज में किस तरह के खाने की चीज रखने से  पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। जैम, सॉफ्ट चीज, सॉस जैसे फूड आइटम्स 100ml लिक्विड लिमिट के अंदर आते हैं। ऐसे में अगर आप ज्यादा मात्रा में इनको रखते हैं तो उन्हें जब्त किया जा सकता है। बता दें कि अलग-अलग देशों में इसको लेकर अलग-अलग नियम हैं।

फुल्टन अम्ब्रेला ने यह भी बताया कि, हालांकि छाते आम तौर पर हैंड लगेज में कैरी किए जा सकते हैं, लेकिन  साइज में बड़े छाते  जैसे गोल्फ अम्ब्रेला आदि रखने पर समस्या हो सकती है और आपको चेकिंग पर रोका जा सकता है। इसके अलावा अगर वे आपके कैरी-ऑन में रहते हैं तो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

प्रोटीन पाउडर भी लिस्ट में

कंपनी ने लोगों को अपने कैरी-ऑन में प्रोटीन पाउडर को पैक न करने की सलाह भी दी है। हालांकि ये पाउडर आमतौर पर एयरलाइन्स द्वारा बैन नहीं हैं, लेकिन इससे एक्स-रे मशीनों पर विजुअल बाधित हो सकता है। ऐसे में आपको सिक्योरिटी चेकिंग के  समय ज्यादा टाइम लग सकता है, क्योंकि सुरक्षा कर्मियों को आपके बैग के आइटम का मैन्युअली चेक करना होगा।

उम्मीद है कि यह टिप्स आपके काम आएगी और  अगर आप इस बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको सिक्योरिटी चेकिंग के समय आसानी होगी।

यह भी पढ़ें – Year Ender 2024: पॉर्नस्टार मार्टिनी से लेकर आम का अचार तक, सबसे ज्यादा Google Search की गई हैं ये 7 रेसिपी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 11, 2024 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें