Karwa Chauth AI Prompt: इमेज जनरेट करने के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल करना आम हो गया है. चाहे ChatGPT हो या Gemini, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस की मदद से किसी भी इमेज को चेंज किया जा सकता है, एडिट किया जा सकता है या फिर कोई एकदम ही हटकर इमेज तैयार की जा सकती है. अब अपनी साड़ी वाली विंटेज फोटो या फिर गरबा लुक क्रिएट करके देख चुकी हैं तो एक बार पति के साथ चांद वाली खूबसूरत करवा चौथ की इमेजेस भी क्रिएट कर लीजिए, किसी फिल्म का सीन सच होता हुआ सा लगने लगेगा. यहां जानिए किस तरह AI Prompt लिखकर करवा चौथ की इमेजेस क्रिएट की जा सकती हैं.
करवा चौथ इमेज AI Prompt | Karwa Chauth Prompt | Romantic Couple AI Prompt | Karwa Chauth Gemini Prompt
पहला प्रॉम्प्ट
Edit this image, make us look like standing in front of the moon, wearing ethnic clothes, looking at each other, natural night light, minimalistic background with lights and buildings in background, girl wearing red bangles, mang tika, red saree and boy in kurta
यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, इन डिजाइन से हाथों की खूबसूरती पर लग जाएंगे चार-चांद
दूसरा प्रॉम्प्ट
Indian couple, romantic photo, ethnic wear, moon in frame, fairy lights on terrace, wearing bangles, bindi, open hair, boy holding girls hand
तीसरा प्रॉम्प्ट
Create karwa chauth image where girls is holding thali and chhalni in hands, looking at boy through chhalni and moon is visible in background, she is wearing red saree with golden borders, hair in bun and gajra
Gemini से इमेज बनेगी आसानी से
- जैमिनी को आप अपने फोन पर ऐप से खोल सकते हैं या फिर गूगल से जैमिनी वेब पेज खोलें.
- आप गूगल से साइन इन करके जितनी चाहे उतनी इमेजेस आसानी से क्रिएट कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपनी कोई भी फोटो अपलोड कर दें. ऐसी फोटो लें जिसमें आपका और आपके पार्टनर का चेहरा विजिबल हो.
- इसके बाद ऊपर दिए गए इंग्लिश प्रॉम्प्ट को लिख दें.
- अब इंतजार करें और कुछ ही मिनटों में आपकी करवा चौथ AI इमेज बनकर तैयार हो जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
- प्रॉम्प्ट में आप मेंशन कर सकते हैं कि आपके फेशियल फीचर्स ना बदलें, इसके लिए लिखें Don’t change facial features.
- फोटो को हॉरिजोंटल या फिर वर्टिकल जैसा रखना हो आप लिख सकते हैं.
- अपनी साड़ी या कुरते का कलर AI को बताएं.
- आप अपनी जूलरी के बारे में भी बता सकती हैं.
- बाल खुले चाहिए या कोई हेयर स्टाइल कैसा चाहिए ये भी मेंशन करें.










