---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

30 के बाद पड़ने लगी हैं झुर्रियां? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया स्किन टाइट करने के लिए कर लें ये काम, आधी दिखेगी उम्र

Wrinkles Home Remedies: चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगी हैं तो आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए किस तरह कम होंगे रिंकल्स और फाइन लाइंस. घर की ही चीजों को अपना सकते हैं आप.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 19, 2025 10:00
Wrinkles Home Remedies

Wrinkles Ayurvedic Remedies: उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं. लेकिन, झुर्रियां त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखने पर भी नजर आ सकती हैं. चेहरे पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर, धूप के असर से या खानपान सही ना होने पर भी चेहरे पर झुर्रियां (Jhurriya) दिखने लगती हैं. अपनी सेहत और स्किन का ख्याल रखने वालों की त्वचा इसीलिए हमेशा टाइट नजर आती है. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर झुर्रियां आने से परेशान हैं और चाहते हैं कि स्किन पर दिखने वाले ये रिंकल्स और फाइन लाइंस हल्के हो जाएं तो नैचुरोपैथ डॉ. मनोज दास का बताया आयुर्वेदिक नुस्खा आजमाकर देख सकते हैं. डॉ. मनोज दास ने बताया कि किस तरह घर पर झुर्रियां कम करने वाला जैल बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है.

झुर्रियां कम करने का आयुर्वेदिक नुस्खा | Ayurvedic Remedy To Reduce Wrinkles

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि ढीली और लटकती स्किन कोई नहीं चाहता है. ऐसे में झुर्रियों को कम करने के लिए अलसी के बीजों से जैल (Flax Seeds Gel) बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस छोटे से नुस्खे से बड़ा असर नजर आ सकता है. आपको करना बस इतना है कि एक गिलास पानी में 2 चम्मच अलसी के बीज डालकर उबाल लीजिए. जब यह पानी गाढ़ा हो जाए यानी जैल बनने लगे तो आंच बंद कर दें. अब मलमल का कपड़ा या सूती कपड़ा लेकर इस जैल को छानें और एक शीशी में भरकर रख लें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Shamita Shetty ने बताया इस एक कार्डियो हैक से कैलोरी होगी बर्न, जिम नहीं बल्कि घर पर करना होगा यह काम

चेहरे पर कैसे लगाएं यह जैल

---विज्ञापन---

जब भी इसे चेहरे पर लगाना हो तो एक चम्मच अलसी के जैल में आधा चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) और 2 विटामिन ई कैप्सूल मिला लें. इस स्किन लिफ्टिंग मास्क को ऊपर की तरफ चेहरे पर लगाएं. इस जैल को स्किन पर लगाकर आधा घंटा रखने के बाद हटा सकते हैं.

कितनी बार लगाएं यह जैल

एक्सपर्ट का कहना है कि आप इस जैल को रोजाना चेहरे पर लगा सकते हैं लेकिन अगर समय नहीं मिलता है तो हफ्ते में कम से कम 3 बार इस जैल को लगाएं. इसका कमाल का असर नजर आएगा और झुर्रियां कम होती दिखने लगेंगी.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – इस एक सब्जी के रस से हल्के होंगे डार्क सर्कल्स, हट जाएंगे आंखों के काले घेरे

First published on: Sep 19, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.