---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Beetroot Halwa Recipe: चुकंदर का हलवा कैसे बनाएं? स्वाद, सेहत और रंग से भरपूर ये रेसिपी सबका दिल जीत लेगी

Chukandar Ka Halwa Khane Ke Fayde: चुकंदर हलवा आयरन, फोलेट, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो न सिर्फ ब्लड बढ़ाता है बल्कि शरीर को अंदर से ताकत भी देता है. ऐसे में आप इसे एक हेल्दी डेजर्ट के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Author Written By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 18, 2025 12:44
how to make chukandar ka halwa in hindi
चुकंदर का हलवा खाने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं- Image Credit- Freepik

Chukandar Ka Halwa Kaise Banaye: चुकंदर के हेल्थ बेनिफिट्स से हम सभी वाकिफ हैं. यह खून को बढ़ाने और शरीर में आयरन की कमी दूर करने में बेहद असरदार माना जाता है. साथ ही, यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करने, एनर्जी बढ़ाने और स्किन को नेचुरल ग्लो देने में भी मदद करता है. ऐसे में जरूरी है अपनी डाइट में चुकंदर को शामिल करना. हालांकि, चुकंदर को कई तरह के खाया जा सकता है जैसे जूस या सलाद आदि. लेकिन अगर आपको इसका स्वाद पसंद नहीं आता तो इसका हलवा बनाकर भी खाया जा सकता है. इसका गहरा लाल रंग, मलाईदार टेक्सचर और खुशबू यकीनन सबको पसंद आएगा. हम यहां पर आपको चुकंदर का हलवा बनाने की रेसिपी साझा कर रहे हैं, जिस ट्राई किया जा सकता है.

चुकंदर का हलवा बनाने की रेसिपी | Chukandar Ka Halwa Recipe 

सामग्री | Ingredients

  • चुकंदर- 2 कप
  • चीनी- 1 कप
  • शहद- आधा कप
  • घी- आधा कप
  • दूध- 1 कप
  • इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • मावा- 1 कप
  • नारियल- 2 चम्मच

इसे भी पढ़ें- Peanut Recipes: सर्दियों में बहुत अच्छी लगती हैं मूंगफली की ये 2 डिशेज, वीकेंड पर करें ट्राई… हफ्तेभर याद रहेगा जायका

---विज्ञापन---

चुकंदर का हलवा कैसे बनाएं | Beetroot Halwa Method

  • सबसे पहले चुकंदर के छिलके उतारकर कद्दूकस कर लें. इस दौरान गैस पर एक पैन को गर्म करने के लिए रख दें.
  • अब कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें और 5-7 मिनट तक हल्की आंच पर भून लें. इस दौरान लगातार चलाते रहना है.
  • अब इसमें दूध और चीनी डालकर 5 मिनट तक भूनें. शहद डालकर 10 मिनट तक पकाएं और जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो गैस हल्की कर दें.
  • अब मावा और नारियल डालें और अपने पसंद की चीजों के साथ गरमा-गरम सर्व करें. यकीनन इसका स्वाद सबको पसंद आएगा.  

चुकंदर का हलवा खाने के फायदे | Beetroot Halwa Eating Benefits

  • आयरन का सबसे अच्छा स्रोत है
  • ब्लड प्यूरीफाई करने में करेगा मदद
  • चीनी खाने की क्रेविंग को करेगा कम
  • एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
  • दिमाग के लिए है फायदेमंद  

इसे भी पढ़ें- History Of Jalebi: क्या आपको पता है कहां से आई जलेबी? जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

---विज्ञापन---
First published on: Nov 18, 2025 12:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.