---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

घर पर पूजा के बर्तन कैसे साफ करें? टूथपेस्ट, सोडा या विभूति क्या है सबसे ज्यादा असरदार, जानिए यहां

Pooja Utensils Cleaning: पूजा-पाठ और त्योहारों के सीजन में मंदिर के बर्तनों की अच्छे से सफाई की जाती है. ऐसे में यहां जानिए किन हैक्स से बर्तनों को चमकाया जा सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 26, 2025 14:16
Puja Utensils
How To Clean Pooja Utensils: यहां जानिए किस तरह पूजा के बर्तन हो सकते हैं साफ. Image Credit - Pexels

Cleaning Hacks: पूजा-पाठ के दिन शुरू हो गए हैं. नवरात्रि और इसके बाद दिवाली और गोवर्धन पूजा जैसे दिनों पर घर पर खास पूजा-पाठ किया जाता है. ऐसे में कई-कई दिनों से बंद रखे गए बर्तनों को बाहर निकालकर उनकी अच्छे से सफाई की जाती है और मंदिर में लंबे समय तक रखे गए पूजा के बर्तनों (Puja Utensils) को एकबार फिर चमकाया जाता है. ज्यादातर पूजा के बर्तन तांबे, पीतल या एलुमिनियम के होते हैं जिन्हें साफ करना आसान नहीं है. सिर्फ साबुन पानी से इन बर्तनों पर लगे पानी, धुएं या तेल वगैरह के निशान नहीं हटते हैं. ऐसे में यहां जानिए इन पूजा के बर्तनों को किस तरह से चमकाकर साफ किया जा सकता है. इन हैक्स से आपका काम भी आसान हो जाएगा.

पूजा के बर्तनों को घर पर कैसे करें साफ | How To Clean Pooja Utensils At Home

नींबू और इमली का नुस्खा

---विज्ञापन---

किसी पतीले में पानी डालें और फिर उसमें नींबू को काटकर डालें. इसमें अब इमली और नमक को डालें. आपको थोड़ा सा लिक्विड डिश सोप भी डालना है. सभी चीजों को अच्छे से उबालें. इसके बाद ताबें के बर्तन को इसमें डुबोकर निकाल लें. इस तरीके को आजमाने पर भी आपको बर्तनों को घिसने की जरूरत नहीं पड़ती है. बर्तन अपनेआप ही चमककर साफ नजर आने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- हर दिन 10,000 कदम पूरे करने की डॉक्टर ने बताई ट्रिक, कहा शरीर रहेगा एकदम फिट

---विज्ञापन---

विभूति का इस्तेमाल

बहुत से लोग पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली विभूति को पूजा के बर्तन साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. पूजा के बर्तनों के लिए यह तरीका कुछ हद तक असरदार हो सकता है. विभूति को बाजार से भी खरीदा जा सकता है. इसे बर्तनों पर लगाकर किसी टूथब्रश या सफाई वाले ब्रश से घिसें. इसमें मेहनत थोड़ी ज्यादा लग जाती है लेकिन बर्तन साफ हो सकते हैं.

टूथपेस्ट और नींबू

नींबू के छिलके पर टूथपेस्ट (Toothpaste) लगाकर इससे पूजा के बर्तनों, घंटियों और पीतल के दीयों वगैरह को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको करना बस इतना है कि इन चीजों पर टूथपेस्ट लगाकर नींबू का रस मलें. इसके बाद किसी टूथब्रश की मदद से इन बर्तनों को घिसें. लेकिन, इस तरीके में भी आपको कई देर तक बर्तनों को घिसना पड़ सकता है.

सिरका भी आएगा काम

अगर तांबे के बर्तनों पर काले धब्बे नजर आने लगे हैं तो इन बर्तनों को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है. सफेद सिरके (White Vinegar) को स्पॉन्ज पर लगाएं और उसपर हल्का नमक डाल लें. इसके बाद बर्तन को घिसना शुरू करें. बर्तन साफ नजर आने लगता है.

हाइड्रोजन पैरोक्साइड

पूजा के बर्तन साफ करने के लिए अक्सर ही हाइड्रोजन पैरोक्साइड का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी भी मेडिकल शॉप से आसानी से खरीदा जा सकता है. हाइड्रोजन पैरोक्साइड का इस्तेमाल करने के लिए इसे किसी बर्तन या बाउल में निकालें और उसमें पूजा के बर्तन को जस का तस ही रख दें. इस मैथड में आपको बर्तन बिल्कुल भी नहीं घिसना पड़ता है. इस हैक को आजमाते हुए बस एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि जितने बर्तन हैं उसके हिसाब से आपको हाइड्रोजन पैरोक्साइड की मात्रा भी ज्यादा लेनी होगी.

यह भी पढ़ें – धूप के कारण हो गई है टैनिंग तो बेसन में मिलाकर लगा लें ये 2 चीजें, मिनटों में निकलेगी डेड स्किन

First published on: Sep 26, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.