---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Egg White for Hair: अंडे का सफेद हिस्सा बालों के लिए है अमृत, टूटना-झड़ना होगा कम, यूं करें इस्तेमाल

How To Apply Egg White: बालों का गिरना आम बात है, लेकिन अगर बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे हैं तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. आप अंडे का सफेद हिस्सा बालों को मजबूत करने या टूटने से रोकने के लिए इस्तेमाल करें.

Author Written By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 20, 2025 13:54
Benefits of Applying Egg On Hair
सिर पर अंडे का सफेद हिस्सा लगाने का तरीका- Image Credit- Freepik

Benefits of Applying Egg On Hair: बालों का टूटना या झड़ना अब बहुत ही आम हो गया है. हालांकि, इसकी वजह सबकी अलग-अलग हो सकती हैं, जैसे- स्ट्रेस लेना, नींद का पूरा ना लेना आदि. ऐसे में अंडा इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है, खासकर इसका सफेद वाला हिस्सा. क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन या बायोटिन बालों को जड़ से मजबूत करने का काम करते हैं. बस आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि गलत तरीका कभी-कभी नुकसानदायक साबित हो सकता है. अगर आप भी घने, मजबूत और हेल्दी बाल चाहते हैं तो अंडे के सफेद हिस्से का हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल. यकीनन कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा.

अंडे का सफेद हिस्सा बालों पर लगाने का तरीका | How to Apply Egg White on Hair

इसे भी पढ़ें- Skin Care: त्वचा पर आ जाएगा गजब का निखार, बस एक बार लगा लें ये होममेड फेस मास्क

---विज्ञापन---

अंडे की सफेदी और जैतून का तेल- बालों पर अंडे का सफेद हिस्सा जैतून के तेल में डालकर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में 1 सफेदी और 1 चम्मच जैतून का तेल डालें. बालों पर लगाकर हल्के गर्म पानी से साफ कर लें.
अंडे की सफेदी और दही- दही और अंडा दोनों बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच दही का इस्तेमाल करें. 15 मिनट बाद मास्क को माइल्ड शैम्पू से धोकर बालों को साफ करें.
अंडे की सफेदी- सिर्फ सफेद हिस्सा लगाने से बालों को बहुत ही फायदा होगा. इसमें आपको कुछ भी मिलाने की जरूरत नहीं है. ब्रश की मदद से इसे सिर पर लगा लें और बालों को साफ करें.

अंडे की सफेदी लगाने के फायदे

  • बालों को मजबूत बनाने का काम करेगा.
  • प्रोटीन की वजह से बाल टूटने बंद या कम हो जाएंगे.
  • कंडीशनर की तरह काम करेगा, जिससे बाल सीधे हो जाएंगे.
  • स्कैल्प से तेल को साफ करने में मदद करता है.

इन बातों पर दें ध्यान

  • मास्क को साफ करने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
  • इसकी बदबू को दूर करने के लिए गुलाबजल की कुछ बूंदें भी डाल दें.
  • अगर आप चाहें तो इसके पीले हिस्से को भी बालों पर लगाएं
  • मास्क को हटाने के लिए किसी भी केमिकल का इस्तेमाल ना करें.
  • इस मास्क को हफ्ते में एक बार अपनाएं, क्योंकि जरूरत से ज्यादा हर चीज नुकसान करती है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताया जिसे हम प्यार करते हैं उसे कैसे भूलें, जो छोड़ गया है कभी नहीं आएगा याद

---विज्ञापन---

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 20, 2025 01:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.