Natural Face Mask: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी त्वचा पर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कोई डॉक्टर से सलाह लेकर स्किन ट्रीटमेंट करवाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेचुरल और घरेलू उपाय अक्सर सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं? अगर आप भी अपनी त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते हैं और रासायनिक प्रोडक्ट्स या हार्ड ट्रीटमेंट्स से बचना चाहते हैं, तो डॉक्टर उपासना के बताए हुए सरल और कारगर नुस्खे आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ आपकी त्वचा को नमी और पोषण देंगे, बल्कि उसे स्वस्थ, कोमल और दमकता भी बनाएंगे. तो आइए जानते हैं कि आपको अपनी त्वचा पर क्या लगाना चाहिए.
नेचुरल फेस मास्क | Natural Face Mask
इस तरह बनाएं मास्क
सर्दियों में अक्सर स्किन ड्राई सी होने लगती है. साथ ही त्वचा अजीब सी खिची-खिची हो जाती है. जिसके चलते यह समझ ही नहीं आता कि क्या करें. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो डॉक्टर उपासना के मुताबिक आप इस फेस मास्क को बना सकते हैं. जिसके लिए आपको पुदीना, बेसन और दही की जरूरत होगी. इसे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले पुदीने के पत्तों का रस निकालें, अब इसमें बेसन मिलाएं, फिर थोड़ी सी दही मिलाएं. बस, इस तरह से आपको पेस्ट तैयार हो जाएगा.
इस तरह लगाएं त्वचा पर
त्वचा पर इस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद इस पेस्ट की हल्की परत लगाएं. जैसे ही यह मास्क सूख जाए, आप इसे ठंडे पानी से धो लें. आखिरी में मॉइचराइजर का उपयोग करें.
ये भी पढे़ं- Hair Care: घर पर इस तरह बनाएं हेयर ग्रोथ स्प्रे, 1 महीने में ही दिखने लगेगा फर्क
फायदे
इस नेचुरल फेस मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है. पुदीना त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है, बेसन स्किन को साफ और चमकदार बनाता है, और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे मुलायम बनाता है. यह मास्क न सिर्फ त्वचा की नमी को बनाए रखता है, बल्कि दाग-धब्बों और रूखी त्वचा की समस्या को भी कम करता है. परिणामस्वरूप आपकी त्वचा स्वस्थ, कोमल और प्राकृतिक ग्लो के साथ दमकने लगती है.
ये भी पढे़ं- Skin Care: रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, आ जाएगा चेहरे पर नूर
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










