---विज्ञापन---

फैशन एंड ब्यूटी

महंगा कलर करवाने का नहीं है बजट? भारती सिंह ने बताया लोहे की कड़ाही में सफेद बालों को काला करने का देसी नुस्खा

White Hair Colour: आज हम आपके ढेर सारे पैसे बचाने वाले हैं, क्योंकि अब बालों पर कलर करवाने के लिए महंगे प्रोडक्ट की नहीं, बल्कि लोहे की कड़ाही की जरूरत होगी. इसमें बालों पर लगाने के लिए कलर तैयार करना होगा.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Jan 16, 2026 10:41
Iron Kadai Hair Dye
लोहे की कड़ाही में मेहंदी लगाने से क्या होता है?
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Iron Kadai Hair Dye: बालों का सफेद हो जाना अब बहुत ही आम है. यह समस्या अब हर उम्र के लोगों में देखी जा रही है. कई बार बाल इतने सफेद होते हैं कि उन्हें छुपाना मुश्किल हो जाता है और मजबूरन पार्लर में जाकर बालों को काले करवाने की जरूरत पड़ जाती है. हालांकि, पार्लर में जाकर बालों को काला करवाने के लिए बजट ज्यादा चाहिए होता है, जिसे हर कोई नहीं करवा सकता है. ऐसे में आप भारती सिंह के बताए तरीके से बालों को काला कर सकते हैं. उन्होंने बालों को काला करने के लिए लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल किया है. आप भी इस तरह से अपने बालों को काला कर सकते हैं. बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में लहसुन कैसे छीलें? यहां जानिए 5 गजब के ट्रिक्स, चुटकियों में काम हो जाएगा आसान

---विज्ञापन---

लोहे की कड़ाही में मेहंदी लगाने से क्या होता है?

लोहे की कड़ाही में मेहंदी लगाने से आयरन और मेहंदी के टैनिन के बीच रासायनिक क्रिया होती है, जिससे मेहंदी का रंग गहरा भूरा या काला हो जाता है. साथ ही, बालों को अधिक पोषण मिलता है और वे चमकदार बनते हैं. ऐसे में अगर आपके बाल सफेद हैं तो आपको उन्हें प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद मिलेगी. यह विधि बालों को लाल होने से बचाने का काम करेगी.

भारती ने क्या बताया?

भारती ने इस नुस्खे की जानकारी अपने पॉडकास्ट में दी है. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस श्रीति झा को बालों को नेचुरली काला करने का नुस्खा बताया था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वे अपने बालों पर रंगों का इस्तेमाल नहीं करती हैं. यह कहते हुए भारती ने अपने बालों को काला करने वाले बेहतरीन नुस्खे के बारे में बताया था.

---विज्ञापन---

क्या है नुस्खा?

इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस लोहे की कड़ाही लें और इसमें मेहंदी पाउडर को भिगोकर रखें. साथ ही, इसमें आपको कॉफी के पानी का इस्तेमाल करना है. मेहंदी मिलाने के बाद सफेद अंडा मिलाएं और इसे कम से कम रात भर के लिए भिगोकर रखे रहने दें. 

कैसे लगाएं मेहंदी? 

इसे अगले दिन उठकर बालों में मेहंदी का लेप लगा लेना है. इसे आम मेहंदी की तरह कुछ देर लगाकर रखें और फिर इसके बाद आपको अपना सिर धो लेना है. इसे लगाने से ना सिर्फ बाल काले होंगे बल्कि आपको परेशानी भी नहीं होगी. 

इसे भी पढ़ें- बिना मेकअप किए चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? इस सफेद चीज से धो लिया चेहरा तो Makeup लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

First published on: Jan 16, 2026 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.