---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2022 Ragoli Designs: इस दिवाली इन रंगोली डिजाइन्स से बढ़ाएं घर की शोभा

Ragoli Designs: पुराने समय से ही रंगोली घर को सजाने और किसी भी उत्सव का प्रतीक रही है। त्योहारों, शादियों, जन्मदिनों, मौज-मस्ती का कारण चाहे जो भी हो, एक चीज जो हमेशा बनी रहती है, वह है हमेशा खूबसूरत रंगोली डिजाइन होती हैं। जिससे लोग किसी भी खास मौके पर अपने घर को सजाते हैं। […]

Author Edited By : Pooja Attri Updated: Oct 20, 2022 20:31
Ragoli Designs
Ragoli Designs

Ragoli Designs: पुराने समय से ही रंगोली घर को सजाने और किसी भी उत्सव का प्रतीक रही है। त्योहारों, शादियों, जन्मदिनों, मौज-मस्ती का कारण चाहे जो भी हो, एक चीज जो हमेशा बनी रहती है, वह है हमेशा खूबसूरत रंगोली डिजाइन होती हैं। जिससे लोग किसी भी खास मौके पर अपने घर को सजाते हैं।

ऐसे में अगर आप इस दिवाली सुंदर रंगोली डिज़ाइनों की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ रंगोली डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप दिवाली पर अपने घर को सजाकर शोभा बढ़ा सकते हैं। ये रंगोली डिजाइन्स देखने में काफी आकर्षक लगती हैं, तो चलिए जानते हैं दिवाली रंगोली डिजाइन्स-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिवाली पर जमकर खाएं मिठाई, नहीं बढ़ेगा वजन, बस अपनानी होंगी ये ट्रिक्स

फूलों के पैटर्न के साथ दिवाली के रंगोली डिजाइन

नारंगी फूल की रंगोली बनाएं

यह साधारण रंगोली डिजाइनों में से एक है। नारंगी कलर देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके साथ ही इसमें जाली प्रभाव पूरी रंगोली में को आकर्षक बना देता है।

---विज्ञापन---

सूरजमुखी का फूल बनाएं

इन रंगोली डिज़ाइनों में रंगों के साथ कंट्रास्ट बनाया जाता है तो ओम्ब्रे ऑरेंज में पंखुड़ियाँ खूबसूरती से निकलकर आती हैं। इससे ये देखने में बहुत ही आकर्षक दिखाई देती है।

अभी पढ़ें फिटनेस फ्रीक भाई को भईया दूज पर खिलाएं न्यूट्रियंट्स से भरपूर मटर का चीला, जानें रेसिपी

मिरर डिजाइन बनाएं

ये सबसे सुंदर फूलों की रंगोली डिज़ाइन्स में से एक है। जिसको आप दिवाली या शादी की सजावट के दौरान बनाकर घर की सजावट कर सकते हैं।

द डेंटी लोटस

कमल न केवल शुभ होते हैं, बल्कि ये देखने में भी बेहतर लगते हैं। इसके लिए आप पंखुड़ियों के लिए दोहरे रंगों का उपयोग करके इस रंगोली डिज़ाइन पर 3D प्रभाव डाल सकते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 20, 2022 06:44 PM

संबंधित खबरें