---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

ईद पर बनाएं ये 3 टेस्टी मिठाइयां, मेहमान चाटते रह जाएंगे उंगलियां

ईद के त्योहार बस कुछ ही दिन कुछ ही दिन बाकी है, जिसके लिए कई लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर दावत का आयोजन कर रहे हैं तो यहां दिए गए कुछ खास मिठाइयों को घर पर ही बना सकते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 25, 2025 12:34
Eid 2025
Eid 2025

ईद का त्योहार हर मुसलमान के लिए खास होता है, जिसे  रमजान के अंत और एक खुशी के उत्सव की शुरुआत का संकेत माना जाता है। इस खास त्योहार को ईद उल फितर के नाम से भी जाना जाता है, जिसके लिए अब कुछ ही दिन बाकी है और इसके लिए कई लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस त्योहार पर हर किसी के घर में दावत रखी जाती है। मिठाइयों से लेकर कई तरह के पकवान घर पर बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर कुछ खास और टेस्टी मिठाई बनाना चाहते हैं तो यहां दिए गए ऑप्शन देख सकते हैं…

बकलावा

बकलावा एक फेमस मध्य पूर्वी मिठाई है जिसमें कटे हुए मेवे से भरी परतदार फिलो पेस्ट्री होती है और इसे शहद या सिरप से मीठा किया जाता है। इसकी कुरकुरी मक्खन जैसी परतें और अनोखी मिठास इसे खास और स्पेशल बनाती है। नट्स का मिश्रण इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है। इसे आप ईद पर अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गोंद या गोंद कतीरा हेल्थ के लिए कौन सा ज्यादा बेहतर?

भरवां खजूर

ईद पर खाने के लिए भरवां खजूर एक और बेहतरीन डिश है। गुठली निकाले हुए खजूर में मेवे और नारियल का मिश्रण भरा जाता है, फिर उसे एक सॉफ्ट पेस्ट्री में लपेटा जाता है या चॉकलेट से कोट किया जाता है। ये मीठे और नमकीन डिश स्वाद का एक बेहतरीन मिश्रण हैं, जो ईद के जश्न के लिए एकदम सही है।

---विज्ञापन---

शाही किमामी सेवइयां

शाही किमामी सेवइयां ईद की एक पारंपरिक मिठाई है। इसे सेवइयां दूध, चीनी और घी में पकाई जाती हैं। इसके बाद इसमें  इलायची और केसर डालकर इसके टेस्ट को बढ़ाया जाता है। कुरकुरेपन और बनावट के लिए इसमें सूखे मेवे मिलाए जाते हैं। यह मलाईदार, मीठी और सुगंधित मिठाई ईद समारोहों में खास होती है। इसे आपने घर पर इस ईद पर जरूर ट्राई करें।

ये भी पढ़ें- इन 3 फूड में अंडे से भी ज्यादा होता है प्रोटीन, जानें कैसे करें डाइट में शामिल

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 25, 2025 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें