Karwa Chauth Makeover: आज यानि कि 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ का त्योहार पूरे भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इसके लिए वह सोलह श्रृंगार करके सजती संवरती हैं। इस दिन हर महिला सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है।
इस लिए करवाचौथ महिलाएं, कपड़ों, मेहंदी और यहां तक कि मेकअप का भी खास ख्याल रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी आज के दिन सबसे ज्यादा सुंदर और आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि करवाचौथ से पहले आपको कौन से काम हैं जरूर करवा लेने चाहिए।
अभी पढ़ें – दिवाली सेलिब्रेशन पर बनाएं चाशनी में डूबी मावा गुजिया, ये रही बहुत आसान रेसिपी
वैसे तो आज के दिन महिलाएं पार्लर में जाकर तैयार होना पसंद करती हैं लेकिन पार्लर में भीड़भाड़ होने के चलते सारे काम अच्छी तरह से नहीं हो पाते हैं जिसकी वजह से आपके लुक में थोड़ी सी कमी रह जाती है। ऐसे में कुछ कामों को अगर आप करवाचौथ से पहले करवा लेते हैं तो इससे आपको तैयार होने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है और आप बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं, तो चलिए जानते हैं-
करवाचौथ से पहले जरूर करें ये काम-
- करवाचौथ से कम से कम 2-3 दिन पहले आप फेशियल जरूर करवा लें। इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी।
- करवाचौथ से पहले ही आप अपनी आइब्रो और अपरलिप्स जरूर बनवाएं। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी।
- करवाचौथ से पहले आप मैनीक्योर और पैडीक्योर जरूर करवा लें। इससे आपके हाथ पैर लुक फीका की शोभा बढ़ा देंगे।
अभी पढ़ें – दिवाली मीठे में बनाएं लजीज फेनी की खीर, सभी खाएंगे मजा लेकर, जानें विधि
- करवा चौथ से पहले आप अपने हाथ पैरों के बाल जरूर हटवा लें। नहीं तो इससे आपकी लुक फीकी पड़ सकती है।
- करवाचौथ से पहले आप अपने फेस पर ब्लीच या डीटैन जरूर करवाएं। इससे आपके चेहरे की रंगत और ज्यादा बेहतर हो जाएगी।
- करवाचौथ से पहले आप अपने बालों को हल्का सा ट्रिम जरूर करवा लें। इससे आपका लुक थोड़ा बदल जाएगा और आप पहले ज्यादा सुंदर नजर आएंगी।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें