---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: दिवाली पर हैं घर से दूर? इस अंदाज में मनाएं दिवाली का त्योहार, नहीं महसूस होगी परिवार की कमी

Diwali Celebration: ऐसे बहुत से लोग हैं जो मजबूरी के चलते अपने घर-परिवार वालों के साथ त्योहार नहीं मना पाते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और इस दिवाली अपने घरवालों से दूर हैं, तो उदास होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि आप इस दिवाली को किस अलग अंदाज में मना सकते हैं और हर पल को यादगार बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 17, 2025 13:16
diwali away from family
जानिए सेल्फ-सेलिब्रेशन के बेस्ट आइडियाज. Image Source Social Media

Diwali Celebration Ideas: त्योहारों की रौनक और मिठास तब दोगुनी हो जाती है जब हम अपने परिवार और अपनों के साथ होते हैं. लेकिन कई बार जिंदगी की कुछ मजबूरियां हमें अपनों से दूर कर देती हैं चाहे वह काम हो, पढ़ाई, या कोई अन्य जरूरी जिम्मेदारी. ऐसे में दिवाली जैसे खास त्योहार को अकेले मनाना थोड़ा भावुक कर सकता है. अगर आप इस बार दिवाली पर अकेले हैं, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे क्रिएटिव (Creative Way To Celebrate Diwali) और खास तरीके जिनसे आप अपनी दिवाली को भी रौशन, खास और खुशियों भरी बना सकते हैं.

इस तरह मनाएं दिवाली | Diwali Celebration Ideas

वर्चुअल दिवाली मनाएं

अगर आप परिवार से दूर हैं, तो टेक्नोलॉजी की मदद से दूरी को मिटाएं. वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए पूजा करें, लाइटिंग दिखाएं और ऑनलाइन गेम्स या क्विज में परिवार के साथ जुड़ें. इससे त्योहार का माहौल बना रहेगा और आप भावनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे.

---विज्ञापन---

सोसाइटी या हौस्टल सेलिब्रेशन में लें भाग

अगर आप सोसाइटी (Society Or Hostel Celebration) में रहते हैं या हौस्टल के पास कोई दिवाली कार्यक्रम हो रहा है, तो उसमें जरूर शामिल हों. नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और त्योहार का आनंद उठाया जा सकेगा.

अपने लिए बनाएं खास पकवान

अकेले होने का मतलब यह नहीं कि आप स्वाद का त्याग करें. अपने पसंदीदा पकवान जैसे हलवा, लड्डू या कचौड़ी खुद बनाएं. यह आपको त्योहार की मिठास का अनुभव कराएगा और आत्म-संतुष्टि देगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: छोटी दिवाली के दिन बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन, बढ़ जाएगी घर की शोभा

जरूरतमंदों के साथ बांटें खुशी

दिवाली का मतलब है रौशनी फैलाना. मिठाइयां, कपड़े, या दीये जरूरतमंद लोगों को देकर आप न सिर्फ उनका दिन खास बना सकते हैं, बल्कि अपनी दिवाली को भी और अधिक सार्थक बना सकते हैं.

खुद को दें शांति और आत्म-चिंतन का समय

अकेले समय को सकारात्मक रूप से लें. ध्यान, पूजा या पसंदीदा किताबों के साथ खुद से जुड़ें. यह मानसिक शांति देने के साथ-साथ आत्मिक ऊर्जा भी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: धनतेरस पर अपनी रसोई के लिए जरूर खरीदें ये 7 चीजें, किचन का हो जाएगा ट्रांसफोर्मेशन

First published on: Oct 17, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.