Dhanteras Thali Decor Ideas: धनतेरस का पर्व सिर्फ खरीदारी और पूजा का नहीं, बल्कि रचनात्मकता और भक्ति से घर को सजाने का भी अवसर होता है. इस दिन पूजा की थाली को सुंदर तरीके से सजाया जाता है ताकि मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सके. अगर आप भी इस धनतेरस पर कुछ खास और अलग करना चाहते हैं, तो थाली डेकोरेशन एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. थाली को सजाना न सिर्फ आपके पूजा स्थान को आकर्षक बनाता है, बल्कि यह आपके मन की श्रद्धा और प्रेम को भी दर्शाता है. चाहे आप पारंपरिक तरीके से सजाना चाहें या उसमें कोई क्रिएटिव ट्विस्ट देना चाहते हों कुछ आसान और सुंदर आइडियाज से आप अपनी पूजा थाली को बेहद खास बना सकते हैं.
धनतेरस थाली डेकोर | Dhanteras Thali Decor
भोग से सजी धनतेरस थाली
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इस थाली में भगवान धन्वंतरि और लक्ष्मी जी के लिए भोग अर्पित किया जाता है. थाली में मिठाई, फल, मखाने, पंचमेवा और तुलसी पत्ता रखा जा सकता है. इसके साथ ही सजी हुई पत्तियों या फूलों का उपयोग करके लोटे में चिक्के भरे जा सकते हैं.
सिक्के, लोटा और धनिया बीज से सजावट
View this post on Instagram---विज्ञापन---
धनतेरस की पूजा में किसी भी लोटे में चिक्के डालकर सजाया जा सकता है. थाली में धनिया के बीज रखें. यदि आपके पास चांदी या सोने के सिक्के हैं, तो उन्हें भी थाली में सजाएं, क्योंकि ये समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं.
रंगों और चरण चिन्हों से सजावट
थाली को रंगोली के रंगों से सजाएं और उसमें छोटी-छोटी लक्ष्मी जी के चरण चिन्ह बनाएं. ये चरण चिन्ह थाली की सुंदरता को बढ़ाते हैं और मां लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक होते हैं. थाली के बीच में एक दीपक रखें, जिससे वह और भी अधिक चमकदार लगे.
ये भी पढे़ं- Dhanteras 2025: धनतेरस से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, करें इस तरह सफाई
उरली बाउल पर थाली सजावट
एक बड़े उरली बाउल (पीतल या तांबे का चौड़ा बर्तन) में पानी भरें. उस पर फूलों की पंखुड़ियां और तैरते हुए दीये रखें. इसके बाद थाल पर लोटा रखें और उसमें सिक्के सजाएं.
फूलों से थाली की सजावट
थाली के चारों ओर गेंदा, गुलाब, बेला या कमल के फूलों की माला या पंखुड़ियां सजाएं. फूलों की महक और रंगों से थाली अत्यंत आकर्षक लगती है. इसके साथ आप सिक्कों को पानी की लहर के आकार में सजा सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली के लिए इस तरह सजाएं दीया, नहीं पड़ेगी महंगे डेकोरेटिव दीये खरीदने की जरूरत