Couples Day 2025: प्यार एक ऐसा एहसास है जो दो दिलों को जोड़ता है और जिंदगी को खूबसूरत बना देता है। रिश्ते में साथ बिताए गए छोटे-छोटे पल ही आगे चलकर बड़ी यादें बन जाते हैं। ऐसे ही रिश्ते को और खास बनाने के लिए मनाया जाता है कपल्स डे, जो प्यार, समझदारी और एक-दूसरे के साथ होने का जश्न है। यह दिन उन सभी लोगों के लिए है जो अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को सराहते हैं और उसमें और भी मिठास लाना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कहां से हुई? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में गहराई से, साथ ही कुछ अंदाजों के बारे में, जिससे आप अपने प्यार को खास अंदाज में इस दिन को मना सकते हैं।
क्या है कपल्स डे?
कपल्स डे हर साल 18 अगस्त तो मनाया जाता है। यह एक ऐसा खास दिन है जिसे प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ समय बिताकर, प्यार जताकर और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाकर मनाते हैं। यह दिन रोमांस, समझदारी, और साथ होने की अहमियत को सेलिब्रेट करने का एक प्यारा मौका होता है।
कब शुरू हुआ कपल्स डे?
कपल्स डे सोशल मीडिया और वैलेंटाइन डे जैसी रोमांटिक परंपराओं के प्रभाव के जरिए लोकप्रिय हुआ है। जो की कुछ स्रोतों के अनुसार यह 18 अगस्त को मनाया जाता है।
कहां और किसके साथ हुई कपल्स डे की शुरुआत?
इस दिन की शुरुआत पश्चिमी देशों में हुई, खासकर अमेरिका और यूरोप में, जहां रोमांटिक रिश्तों को खुले तौर पर मनाने और सेलिब्रेट करने की परंपरा रही है। यह दिन धीरे-धीरे एशियाई देशों में भी लोकप्रिय होता गया, खासकर युवाओं के बीच।

ये भी पढ़ें- Sisters Day 2025: क्या आप जानते हैं सिस्टर्स डे की शुरुआत कैसे हुई? पढ़िए पूरी कहानी
कैसे तरह मनाएं कपल्स डे?
ऐसे बहुत से लोग है जो इस दिन को खास तरह से मनाना चाहते हैं अगर आप भी इन्में से एक है तो आइए जानते हैं कुछ प्यारे और यादगार तरीकों के बारे में। जिन्हें आप अपना सकते हैं।
क्वालिटी टाइम बिताएं
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग अपने पार्टनर के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। आप चाहें तो इस दिन एक खास चीज प्लान करें जैसे मूवी देखना, लॉन्ग ड्राइव पर जाना या साथ में कुकिंग करना।
छोटे-छोटे तोहफे दें
प्यार जताने के लिए बड़े गिफ्ट की जरूरत नहीं होती। एक प्यारा नोट, फूल, या मनपसंद चीज देने से रिश्ता और भी मजबूत होता है।
यादें बनाएं
साथ में फोटो लें, वीडियो बनाएं, या कोई स्पेशल जगह पर जाएं जहां आपकी कोई याद जुड़ी हो।
प्यार भरे शब्द कहें
इस दिन अपने दिल की बात जरूर कहें। चाहे कुछ समय से कहा न हो, लेकिन “मैं तुम्हें चाहता/चाहती हूं” जैसे शब्द बहुत मायने रखते हैं।
ये भी पढ़ें- Friendship Day: इस फ्रेंडशिप डे पर पुराने बैंड को कहें अलविदा, जानें 5 स्टाइलिश और सस्ते गिफ्ट आइडियाज