Chhath Puja 2025 Wishes in Hindi: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ पूजा की जाती है. छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय से होती है और दूसरा दिन खरना का होता है. तीसरे दिन छठ पूजा और चौथे दिन सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन होता है. छठ के महापर्व पर आप भी सभी को इस पर्व की खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए छठ पूजा के मैसेजेस (Chhath Puja Messages), कोट्स, शायरी, व्हाट्सऐप स्टेटस (Chhath Puja Whatsapp Status) और फेसबुक पोस्ट के लिए खास शुभकामनाएं दी गई हैं.
छठ पूजा की शुभकामनाएं | Chhath Puja Wishes
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन,
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन
छठी मैया का आशीर्वाद सदा बना रहे.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार.

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग
उल्लास और खुशियां अपार.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
रथ पर होकर सवार सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार,
छठ मैया आशीर्वाद दे इतना.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठी मैया दें दीर्घायु का अनुपम वरदान
घर-आंगन में खुशियों का हो आगमन
धन-धान्य और स्वास्थ्य की हो वर्षा.

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ठेकुआ और प्रसाद गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू खीर
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू और खुशियां अपार,
जय छठी मैया, शुभ छठ पूजा.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ मैया का उजाला छठी मैया के बरतिया बड़ा पावन बा,
भक्तन के दिल में बसे इनकर सावन बा
सूरज देव के अरघ के लीला निराला
हर घर में छठी मैईया के उजाला.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने साथ खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!










