---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2025: छठ पर आए हैं बिहार? पूजा के बाद इन खास मंदिरों के भी करें दर्शन

Chhath Puja Travel: इस बार छठ मनाने बिहार जा रहे हैं, तो सिर्फ घाटों पर पूजा ही नहीं, बल्कि वहां स्थित इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन भी जरूर करें. यहां दर्शन करके आध्यात्मिक शांति का होगा अनुभव.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 10:10
Chhath Puja Travel
बिहार के 5 मंदिर जहां छठ पूजा के समय जरूर जाना चाहिए. Image Source Social Media

Chhath Puja Travel Destination: छठ पूजा बिहार का सबसे महत्वपूर्ण और आस्था से जुड़ा पर्व माना जाता है, जहां सूर्य देव और छठी मईया की आराधना बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ की जाती है. इस अवसर पर बिहार के घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है और हर ओर भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. अगर आप इस बार छठ मनाने बिहार जा रहे हैं, तो पूजा-अर्चना के साथ-साथ राज्य के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन अवश्य करें. ये मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से पवित्र हैं बल्कि आध्यात्मिक शांति का अनुभव भी कराते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वह मंदिर जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं.

छठ के दौरान बिहार में दर्शन करें इन 5 प्रमुख मंदिर के | Famous Temples In Bihar

देव सूर्य मंदिर, औरंगाबाद

यह भारत का सबसे प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में से एक है. यहां छठ पूजा का विशेष महत्व है और सूर्य देव की आराधना से जीवन में ऊर्जा और सफलता प्राप्त होती है.

---विज्ञापन---

उमगा सूर्य मंदिर, गया

इस मंदिर में छठ पूजा के समय हजारों भक्त एकत्र होते हैं. यहां सूर्य स्नान और अर्घ्य देने से स्वास्थ्य लाभ और परिवार में खुशहाली मिलती है.

छठी मइया मंदिर, पटना

गंगा तट पर स्थित यह मंदिर छठ पर्व का मुख्य केंद्र माना जाता है. यहां पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद

मुंडेश्वरी देवी मंदिर, कैमूर

यह एशिया के सबसे प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. यहां मां शक्ति और भगवान शिव की संयुक्त आराधना होती है, जिससे जीवन में शक्ति और सकारात्मकता आती है.

शीतला माता मंदिर, सीवान

छठ के समय यहां दर्शन करने से रोगों से मुक्ति और मानसिक शांति मिलती है. भक्त मानते हैं कि मां शीतला अपने भक्तों की हर पीड़ा दूर करती हैं.

ये भी पढे़ं- Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न

First published on: Oct 25, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.