---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2025: खरना पर बनाएं पारंपरिक खीर, स्टेप बाय स्टेप जानें बनाने की रेसिपी

Chhath Puja Bhog Recipe: खरना पर पारंपरिक गुड़ की खीर का भोग बनाना त्योहार की खास परंपरा है. इसे घर पर बनाकर आप इस मौके की खुशियों को और भी बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी रेस्पी के बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 26, 2025 09:29
chhath puja bhog recipe
छठ पूजा में भोग बनाने का सरल और स्वादिष्ट तरीका. Image Source Freepik

Chhath Puja Special Recipe: छठ माती की पूजा के दौरान खरना का दिन बेहद खास माना जाता है, और इस अवसर पर पारंपरिक गुड़ की खीर का भोग तैयार करना एक महत्वपूर्ण रिवाज है. यह स्वादिष्ट खीर न केवल त्योहार की धार्मिक महत्ता को दर्शाती है, बल्कि पूरे परिवार और भक्तों के लिए खुशियों और ऊर्जा का स्रोत भी बनती है. अगर आप भी माता को अर्पित करने के लिए भोग बनाने चाहती हैं तो आइए जानते हैं कि आप घर पर ही कैसे इसे स्टेप बाय स्टेप बना सकती हैं साथ ही पवित्र परंपरा का आनंद आसानी से ले सकती हैं.

गुण खीर रेस्पी | Jaggery Kheer Recipe

सामग्री

  • चावल – ½ कप
  • दूध – 1 लीटर
  • गुड़ – ¾ कप (किसी भी प्रकार का, बारीक कटा हुआ)
  • घी – 2 टेबल स्पून
  • काजू – 10-12
  • बादाम – 8-10
  • पिस्ता – 6-8
  • किशमिश – 10-12
  • इलायची पाउडर – ½ टी स्पून

गुण की खीर बनाने की विधि

गुण की खीर का भोग बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर 20-30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. एक गहरे बर्तन में दूध डालकर मध्यम आंच पर उबालें. भिगोए हुए चावल को उबलते दूध में डालें और धीमी आंच पर पकाएं. चावल नरम होने पर इसमें गुड़ डालकर अच्छे से घोलें ताकि गुड़ दूध में पूरी तरह मिल जाए अब घी डालें और काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश डालकर हल्का सा भूनें. आखिर में इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. खीर तैयार है. इसे गरम या ठंडा दोनों तरह परोसा जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पर इस तरह करें मेकअप, पसीने से तर होने पर भी चूने जैसे नहीं दिखेगा आपका फाउंडेशन

टिप्स

खीर को जले ना, इसलिए धीमी आंच पर ही पकाएं और बीच-बीच में चलाएं. गुड़ डालने के बाद ज्यादा उबालने से गुड़ कड़वा हो सकता है. खीर को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए ऊपर से थोड़ा केसर भी डाल सकते हैं. अगर हल्की खीर चाहिए तो दूध की मात्रा थोड़ा बढ़ा सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न

First published on: Oct 26, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.