TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Weekend Plan In Noida: नोएडा सेक्टर 18 के इन कैफेज में मिल जाएगी परफेक्ट वाइब, दोस्तों के साथ करें एक्सप्लोर

Cafes In Noida: अगर आप नोएडा में काम करते हैं और अच्छे खाने की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां कुछ ऐसे बेहतरीन कैफे और फूड स्पॉट्स की जानकारी दी गई है जो काफी बजट फ्रेंडली हैं.

Noida सेक्टर 18 के इन कैफेज में मिलता है अच्छा खाना- Image Credit- News24

Famous Restaurant in Noida: सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने की क्रेविंग अपने आप बढ़ जाती है. ऐसे में कुछ गर्म, फ्रेश और कुछ सूपी पीने का मन करता है. खासकर तब जब आप ऑफिस में काम कर रहे हों और लंच ब्रेक में कहीं ऐसी जगह की तलाश में हों जहां पर दोस्तों के साथ बैठकर सुकून से खाना खाया जा सके. ऐसे में नोएडा सेक्टर 18 आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यहां पर आपको सस्ते या बजट फ्रेंडली कैफेज बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे. अगर आप ऑफिस के बीच कुछ अच्छा खाने की तलाश में हैं, तो ये लिस्ट आपकी मदद करेगी.

Noida सेक्टर 18 के बेस्ट कैफेज | Best Cafe In Noida Sector 18  

नाथू स्वीट्स नोएडा (Nathu's Sweets Noida)

नाथू स्वीट्स बहुत ही फेमस कैफे है. यह नोएडा के सेक्टर 18 के पास स्थित है, जहां का खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है. आप यहां रिक्शा से बहुत ही आराम से जा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ मिठाई, बेकरी आइटम्स, फास्ट फूड या स्ट्रीट फूड जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 Travel Destinations, दिल्ली से 300 Kms से भी कम का है रास्ता

---विज्ञापन---

अंकल्स कैफे (Uncle's Cafe)

यह कैफे नोएडा का बहुत ही फेमस स्पॉट है, जहां पर लजीज खाने का लुत्फ आराम से उठाया जा सकता है. अगर आपको कॉफी पीने, बर्गर खाने या फास्ट फूड खाने की क्रेविंग हो रही है तो यह जगह बेस्ट रहेगी. यहां के लिए आपको प्रियदर्शिनी पार्क के पास जाना होगा.

अट्टा मार्केट (Atta Market)

अगर आपको स्ट्रीट फूड खाना पसंद है तो अट्टा मार्केट बेस्ट है. आप अपने दोस्तों के साथ यहां की गलियों में अपनी पसंद का खाना तलाश कर सकते हैं. यहां पर आपको वेज और नॉन-वेज खाना बहुत ही आराम से मिल जाएगा. इसके लिए रिक्शा आपको मेट्रो के पास से मिलेगी. बेहतर है कि आप शाम के वक्त यहां पर जाने का प्लान करें.

द रीडर्स कैफे (The Reader's Cafe)

यहां पर आपको खाने के साथ-साथ पढ़ने का मौका भी मिलेगा. क्योंकि यह कैफे किताबों से घिरा हुआ है, जो नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है. इसका नाम ही किताबों की थीम पर रखा गया है. हालांकि, यहां पर कम से कम आपके 1000 रुपये खर्च हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपका बजट 1000 रुपये तक का है तो यहां पर बर्गर आराम से खाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Love Language क्या होती है? रिश्ते में प्यार जताने का सही तरीका, जो बताता है आपका पार्टनर कितना क्रेजी है आप पर


Topics:

---विज्ञापन---