---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

चाहते हैं सैलून जैसी ब्राइट स्किन? अपनाएं चुकंदर का यह घरेलू नुस्खा, स्किन को बना देगा एकदम सॉफ्ट

Glowing Skin Tips: आज के समय में बहुत से लोग ब्राइट स्किन पाना चाहते हैं. लेकिन सुंदर और सॉफ्ट त्वचा पाना अब आसान नहीं रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो आइए जानते हैं कि चुकंदर की मदद से आप अपनी स्किन को कैसे सुंदर बना सकते हैं. (Beetroot Face Mask)

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 20, 2025 15:14
beetroot face mask
चुकंदर से बने फेस मास्क से बेस्ट ब्यूटी रोल. Image Source Freepik

Natural Beetroot Face Mask: बहुत से लोग ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पाने के लिए केमिकल या दवाओं तक का सहारा लेते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि दवाइयों का असर सिर्फ कुछ ही समय के लिए होता है? यदि आप नेचुरल तरीके से सुंदर-सॉफ्ट स्किन पाना चाहती हैं, तो चुकंदर का घरेलू नुस्खा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह नुस्खा न सिर्फ आपकी स्किन को मॉइस्चराइज और ग्लो दे सकता है, बल्कि बेजान स्किन को फिर से ताजगी भी दे सकता है. इसके साथ ही आपका चेहरा कितना भी टैन हो या झाइयों से भरा हो, यह चुकंदर फेस पैक उन सभी स्किन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.

इस तरह बनाएं चुकंदर का होममेड फेस मास्क | Make This Homemade Beetroot Face Mask

कैसे बनाएं स्क्रब और मास्क

चुकंदर स्क्रब- इसको बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को हल्का गिस लें या पीस लें, फिर उसका जूस निकालें. इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और 10-15 मिनट बाद चेहरा साफ करें. इस तरह से आपको चेहरा साफ हो जाएगा.

---विज्ञापन---

चुकंदर फेस मास्क- इस दूसरे स्टेप में आप इसका मास्क बनाएं जिसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले चुकंदर का जूस की जरूरत होगी, अब उसमें एक चम्मच बेसन और एक चम्मच आटा मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं, फिर धो लें. इस मास्क को अपनाने से आपको लगेगा कि आपके चेहरे में सॉफ्टनेस और चमक आ गई है.

ये भी पढे़ं- Effects Of Screen Time: हर वक्त मोबाइल में घुसा रहता है बच्चा? ऐसे करें स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल, दोबारा नहीं करेगा जिद्द

---विज्ञापन---

चुकंदर फेस मास्क के फायदे

  • अगर आप चुकंदर को अपनी स्किन पर लगाते है तो इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लो देते हैं.
  • चुकंदर में एंटी‑बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि आपको पिंपल्स और दाग-धब्बे से लड़ने में काफी ज्यादा मदद करते हैं.
  • चुकंदर का प्राकृतिक रंग स्किन टोन को संतुलित करने में मदद करता है और लालिमा को कम करता है.
  • चुकंदर में मौजूद एंटी‑ऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में सहायता करते हैं.
  • चुकंदर में पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे त्वचा को हाइड्रेशन मिलता है और सूखापन कम होता है.
  • मास्क लगाने पर त्वचा को ताजगी का एहसास होता है और यह नेचुरल टोनिंग भी देता है.

ये भी पढे़ं- Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में लगाएं ये होममेड फेस पैक, त्वचा पर नहीं आएगा रूखापन

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 20, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.