---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बसंत पंचमी की पूजा में पहनें येलो कलर के ये ट्रेंडी सलवार सूट, मिलेगा एकदम ब्यूटीफुल लुक

Yellow Outfits For Women: आज के दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए पीले रंग के सूट तलाश रही हैं तो वार्डरोब से इन सूट को निकालें और वियर करें. यकीनन आपका लुक बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगेगा.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 23, 2026 10:37
Yellow Outfits For Women
बसंत पंचमी के लिए ट्रेंडी येलो सूट डिजाइंस. Image Credit- Shutterstock and Instagram

Yellow Outfits For Women: आज बसंत पंचमी है और घरों में त्योहार की तैयारी हो रही होगी. यह त्योहार वैसे ही ज्ञान, कला और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और पीला रंग शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप पूजा के लिए कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो येलो कलर का सलवार सूट सबसे परफेक्ट चॉइस हो सकता है. यह रंग ना सिर्फ ट्रेडिशनल लगता है, बल्कि चेहरे पर अलग ही निखार भी लाता है. अगर आपने खरीदारी नहीं की है तो यकीनन इस लेख में बताए गए आइडियाज मददगार साबित हो सकते हैं. यहां पर हम आपको सलवार सूट के ऐसे आइडियाज बता रहे हैं, जो आपकी अलमारी में भी आसानी से मिल जाएंगे. आप उन्हें निकालकर आसानी से कैरी कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर इस तरह बनाएं बेसन का हलवा, सभी स्वाद लेकर खाएंगे यह दानेदार और खुशबू वाला हलवा

---विज्ञापन---

बसंत पंचमी के लिए सूट के आइडियाज | Basant Panchami Yellow Suit Ideas

अनारकली येलो सूट- अगर आप पूजा में थोड़ा रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो अनारकली सूट पहनने के बारे में सोच सकती हैं. आप हल्की कढ़ाई या गोटा पट्टी वर्क वाला येलो अनारकली सूट सिलेक्ट करें और अपने लुक को ग्रेसफुल बनाएं.

---विज्ञापन---

स्ट्रेट कट येलो सलवार सूट- अगर सिंपल सूट पसंद कर सकती हैं, पूजा के लिए स्ट्रेट कट येलो सलवार सूट बेस्ट रहेगा. इसमें आप बहुत ही आसानी से पूजा कर सकती हैं. आप इसे हल्की प्रिंटेड या प्लेन डिजाइन में चुन सकती हैं.

चिकनकारी येलो सूट- आप चिकनकारी येलो सूट भी पहन सकती हैं. इसके ऊपर से वूलन कोट वियर कर सकती हैं. लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई येलो कलर के साथ अच्छी लगेगी. यह सूट पूजा के लिए एकदम सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देने का काम करेगा.

वूलन सूट- आप वूलन सूट भी पहन सकती हैं. अगर आप थोड़ा हैवी और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो सिल्क या चंदेरी फैब्रिक का येलो सूट ट्राई करें. यह फैब्रिक पूजा-पाठ के मौके पर काफी शुभ और क्लासी माना जाता है.

स्टाइलिंग टिप्स

  • इन सूट के साथ आपको चोटी बांधने के बारे में सोचना चाहिए.
  • मेकअप बिल्कुल लाइट रखें और लिपस्टिक थोड़े डार्क कलर की लगाएं.
  • सूट के साथ अलग से शॉल या स्टोल कैरी करना बेस्ट रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर हम पीले कपड़े क्यों पहनते हैं? क्या आप जानते हैं इसका प्राकृतिक, धार्मिक और मनोवैज्ञानिक कारण

First published on: Jan 23, 2026 10:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.