---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Basant Panchami Rangoli: इन 7 खूबसूरत रंगोली से सजाएं बसंत पंचमी पर पूजा स्थल, सिंपल और सुंदर हैं ये डिजाइन

Basant Panchami Rangoli Designs: अगर आप भी बसंत पंचमी पर अपने घर को, आंगन को या फिर पूजा स्थल को खूबसूरत रंगोली से सजाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए बसंत पंचमी के कुछ ऐसे आसान और खूबसूरत डिजाइन दिए गए हैं जो सरस्वती पूजा की शोभा और बढ़ा देंगे.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 22, 2026 12:29
Basant Panchami Rangoli
Basant Panchami Rangoli: बसंत पंचमी पर इन खूबसूरत डिजाइन से खिल उठेगा घर-आंगन.

Basant Panchami 2026 Rangoli: इस साल 23 जनवरी, शुक्रवार के दिन बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के इस खास मौके पर आप भी अपने घर-आंगन या पूजा स्थल को रंगोली से सजा सकते हैं. बसंत पंचमी पर रंगोली (Basant Panchami Rangoli) बनाना परंपरा का हिस्सा है. इस दिन रंगोली बनाना शुभता का प्रतीक माना जाता है और कहते हैं पूजा स्थल पर रंगोली बनाई जाए तो मां सरस्वती का आशीर्वाद भी मिलता है. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में भी आप बसंत पंचमी के मौके पर रंगोली बना सकते हैं. यहां दिए डिजाइन्स से ले लीजिए आइडिया.

बसंत पंचमी के लिए रंगोली | Basant Panchami Rangoli Designs

बसंत पंचमी की थीम पर एकदम पकफेक्ट बैठती है यह रंगोली. रंगोली का यह डिजाइन बनाना सिंपल है और बेहद खूबसूरत भी नजर आ रहा है. वीणा वाले इस डिजाइन को दूर से देखने पर ही लोग समझ जाएंगे कि इसे खासतौर से बसंत पंचमी के लिए बनाया गया है.

---विज्ञापन---

मोर वाले रंगोली के इस डिजाइन पर नजर डालिए. इस रंगोली की खूबसूरती और वाइब्रेंट रंग देखते ही बनते हैं. इस रंगोली में जिस तरह के चटक रंगों का इस्तेमाल किया गया है आप भी बिल्कुल वैसे ही रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. रंगोली के इस डिजाइन को आप अपने घर के बाहर भी बना सकते हैं.

---विज्ञापन---

बसंत पंचमी की यह रंगोली भी बेहद सिंपल है. अगर बच्चे को स्कूल के कंपीटीशिन के लिए रंगोली बनानी हो तो उसे यह डिजाइन दिखाएं. बच्चे इस तरह की रंगोली को कुछ ही मिनटों में बना लेंगे और थीम पर सटीक बैठने वाली यह रंगोली छोटे बच्चों की क्रिएटिविटी को भी दिखाएगी.

फ्री हैंड रंगोली डिजाइन भी बसंत पंचमी पर बनाए जा सकते हैं. पूजास्थल पर आप इस कोलम रंगोली को बना सकते हैं. सफेद और महरून रंग से तैयार की गई यह रंगोली खूबसूरत है और इसे बनाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है.

रंगोली का यह डिजाइन बनाना भी आसान है. इसे बनाने के लिए आपको 3 से 4 रंगों की ही जरूरत होगी. इसे बनाने में समय कम लगेगा और आप चाहे तो इसे अपनी पसंद के खूबसूरत रंगों से तैयार कर सकते हैं.

वीणा वाली इस रंगोली को देखिए. सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के दौरान अगर यह रंगोली बनी हो तो पूजा की शोभा सचमुच बढ़ जाएगी. इस रंगोली को बनाने में कुछ ही मिनटों का समय लगेगा. आप अपने अनुसार इसका साइज डिसाइड कर सकते हैं.

बसंत पंचमी की पूजा के लिए रंगोली का यह डिजाइन भी अच्छा है. सिंपल आकृतियों से बेहद सुंदर बनकर तैयार हुई है यह रंगोली. इस रंगोली को सजाने के लिए आप भी आस-पास दीये लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर इस तरह बनाएं पीले मीठे चावल, भोग और प्रसाद दोनों के लिए हैं परफेक्ट

First published on: Jan 22, 2026 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.