---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dental Health: सिर्फ ब्रश ही नहीं, इन 5 तरह रखें अपने दांतों का खास ध्यान

Dental Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो दांतों को अच्छे से ब्रश करके सोचते हैं कि उनके दांत एकदम साफ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रश के साथ आपको कुछ 5 चीजों पर भी खास ध्यान देना चाहिए? तो आइए जानते हैं कि कौन‑सी हैं वह चीजें.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 14:07
दांतों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय. Image Source Freepik

Dental Health: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने दांतों को अच्छी तरह ब्रश करने के बाद सोचते हैं कि उनके दांत पूरी तरह से साफ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ब्रश करना ही काफी नहीं है? दांतों की पूरी देखभाल के लिए आपको कुछ और खास चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपके दांत मजबूत, स्वस्थ और चमकदार रहें, तो आइए जानते हैं कि कौन‑सी 5 चीजें हैं जिनका पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है. इसके साथ ही आप इन स्टेप्स को फॉलो करके हेल्दी दांत भी पा सकते हैं.

हेल्दी दांत के लिए 5 स्टेप्स | 5 Steps For Healthy Teeth

ऑयल पुलिंग

आपको रोजाना ऑयल पुलिंग (Oil Pulling) करनी चाहिए. इसे करने के लिए खाली पेट 1–2 चम्मच नारियल या तिल के तेल से मुंह कुल्ला करें. यह दांतों से बैक्टीरिया हटाने और मसूड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है. साथ ही यह काफी फायदेमंद भी है.

---विज्ञापन---

खाने के बाद माउथ रिंस करें

भोजन के तुरंत बाद पानी से कुल्ला (Rinse Mouth After Eating) करें. इससे दांतों पर जमा भोजन के अवशेष और एसिड साफ होते हैं, जो दांत सड़ने से बचाते हैं. इसके साथ ही यह आपके दांतों को भी साफ रखता है.

ये भी पढे़ें- Methi Pulao Recipe: बालों से लेकर सेहत तक के लिए बेस्ट है ये मेथी पुलाव, एक बार जरूर करें ट्राई

---विज्ञापन---

जीभ की सफाई

रोजाना टूथब्रश या जीभ स्क्रबर (Tongue Scrubbing) से जीभ को साफ करें. यह बैक्टीरिया कम करता है और सांस को ताजा बनाए रखता है.

सप्ताह में एक बार नीम की छड़ी से ब्रश करें

नीम की छड़ी से ब्रश (Brushing with Neem Stick Once a Week) करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं. इसमें एंटी‑बैक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण से बचाते हैं. पहले के समय में लोग इसका ही इस्तेमाल करते थे. आप भी हफ्ते में एक से दो बार इसका प्रयोग कर सकते हैं.

अच्छा ब्रश चुनें

सॉफ्ट या मीडियम ब्रिसल (Select a Good Brush) वाला ब्रश इस्तेमाल करें. सही ब्रश दांतों की सफाई करता है बिना इनेमल या मसूड़ों को नुकसान पहुंचाए.

ये भी पढे़ें- Skin Care: शादी में जानें से पहिले लगाएं ये उबटन, चेहरे को देगा फेशियल से भी दुगना ग्लो

First published on: Nov 05, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.