---विज्ञापन---

नॉलेज

आपकी उम्र लंबी है या जल्द होगी मृत्यु! जानें क्या कहते हैं आपके नाखून, क्या कहती है डॉक्टर रिसर्च?

Nail Growth Connection With Lifespan: आपकी उम्र कितनी लंबी है इसका राज आपके हाथों में छिपा है। क्या आपके नाखून आपकी उम्र और स्वास्थ्य का संकेत दे सकते हैं? हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक रिसर्च के अनुसार, नाखूनों की ग्रोथ आपकी लंबी उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ी हो सकती है। इस बात का पता डॉक्टर की एक रिसर्च से चला है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 27, 2025 15:17
Nail Growth Connection With Lifespan
Nail Growth Connection With Lifespan

Nail Growth Connection With Lifespan: हर किसी को ये जानने की जिज्ञासा तो रहती ही होगी की उनकी उम्र कितनी लंबी है? या फिर मृत्यु कब आएगी? लेकिन जब हम किसी से ये पूछते हैं तो जवाब मिलता है कि जीवन और मृत्यु को भगवान के हाथों में हैं। क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि आपके हाथ की उंगलियों के नाखूनों में भी मौत और जिंदगी से जुड़ा उत्तर छिपा है कि आप कितना जीवन जीने वाले हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के डेविड सिंक्लेयर ने इस शॉकिंग बात का खुलासा किया है। आइए आप भी जान लीजिए कि आपकी कितनी लंबी है उम्र?

नाखूनों की ग्रोथ बताएगी कब होगी व्यक्ति की मौत

जिस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था कि इंसान की मौत कब होगी और उसकी जिंदगी कितनी लंबी है। इसका उत्तर अब जेनेटिक्स एक्सपर्ट डॉ डेविड सिंक्लेयर ने ढूंढ निकाला है। जी हां, एक स्टडी के अनुसार, उन्होंने पता लगाया कि नाखूनों की हेल्थ और ग्रोथ से पता चल जाता है कि इंसान की उम्र कितनी लंबी है, और मौत कब होगी?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप कौन सा? जो सिर्फ 43 लोगों की बॉडी में पाया गया

किसकी उम्र होगी लंबी?

पॉडकास्ट ‘लाइफ स्पैन’ में डॉक्टर ने खुलासा किया कि नाखूनों की हेल्थ से पता चलता है कि शरीर में नए सेल्स किस गति से बन रहे हैं। यदि आपके नाखून तेजी से बढ़ रहे हैं तो जान लें कि आपनी उम्र उतनी ही स्लो रफ्तार से बढ़ रही है। यानी की आप लंबी उम्र जीने वाले हैं। ऐसे में आप नोटिस करिए की आपके नाखूनों की ग्रोथ कैसी है, ताकी अपनी उम्र का पता लगा सकें कि आप दीर्घायु हैं या नहीं।

---विज्ञापन---

किनकी होती है जल्द मौत?

वहीं हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के डेविड सिंक्लेयर ने बताया कि जिन लोगों के नाखून धीमी रफ्तार से बढ़ते हैं उनकी उम्र तेजी से बढ़ती है। ये संकेत है कि उन लोगों की उम्र अपेक्षाकृत कम है। इन बातों का खुलासा डॉक्टर ने अपने पॉडकास्ट में किया है। डॉक्टर ने अपने पॉडकास्ट में ये भी कहा कि नाखूनों की ग्रोथ इंसान की डाइट पर भी निर्भर करती है। वहीं डॉक्टर ने ये भी बताया कि इंसान के नाखूनों को देखकर उसके अंदर पनप रही बीमारी के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टाइम ट्रैवल का दावा करने वाले शख्स ने की 2025 के बारे में ये भविष्यवाणियां, क्या सच में आएगी आपदा!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 27, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें