DA Hike Latest Updates: केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों को एक बार फिर सैलरी बढ़ने का तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का फैसला ले सकती है। इसका ऐलान होली से पहले हो सकता है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी बढ़ जाएगी। यह होली का बड़ा तोहफा होगा।
हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन सरकारी सूत्रों के अनुसार, होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में संशोधन की घोषणा करने के लिए तैयार है। इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को है और 14 तारीख से पहले महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट आ सकता है।
यह भी पढ़ें:अलर्ट! भयंकर गर्मी की दस्तक; 125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा, पढ़ें La Nina पर IMD का बड़ा अपडेट
महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद
बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में साल में 2 बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन 1 जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरा संशोधन 1 जुलाई से लागू होता है। हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च और सितंबर में होती है, लेकिन इसे लागू एक जनवरी और एक जुलाई से किया जाता है।
मार्च का महीना चल रहा है और साल 2025 में महंगाई भत्ते में होने वाले बदलाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है और 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है। अगर महंगाई भत्ता बढ़ा तो एक जुलाई से संशोधन लागू होगा। एंट्री लेवल से लेकर बड़े ओहदो पर बैठे कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी। 18000 रुपये बेसिक सैलरी है तो 540 रुपये प्रति माह सैलरी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें:Surya Grahan 2025: 17 देशों में दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण! जानें कहां-किस समय नजर आएगा?
बढ़ोतरी के बाद कितना मिलेगा महंगाई भत्ता?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो करीब 56.98 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। मार्च 2025 में महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर DA की गणना करेगी।
पिछले साल कितना बढ़ा था महंगाई भत्ता?
रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 में सरकार 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करके महंगाई भत्ता 50 फीसदी कर दिया। अक्टूबर 2024 में 3 प्रतिशत बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया।
यह भी पढ़ें:Income Tax Return भरना है तो भूल न जाना ये 7 तारीखें, देखें लिस्ट और जल्दी से निपटाएं काम