Surat Diamond Bourse: गुजरात के सूरत में बनकर तैयार डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बन गई है। नवंबर में इस बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन थी। लेकिन अब सूरत की बिल्डिंग ने पेंटागन के तमगे को छीन लिया है।
सूरत की इमारत डायमंस बोर्स हीरे का व्यापार केंद्र होगी। इंडिया टेक एंड इन्फ्रा नाम के ट्विटर अकाउंट द्वारा इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया है।
आप भी देखिए VIDEO…
World's largest office building is now Surat Diamond Bourse, Gujarat overtaking Pentagon. (CNN) pic.twitter.com/3VVZ4y4omc
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 18, 2023
---विज्ञापन---
15 मंजिला है सूरत डायमंस बोर्स
नवनिर्मित इमारत सूरत डायमंड बोर्स 15 मंजिला है। 35 एकड़ में फैली इस इमारत में नौ आयताकार स्ट्रक्चर हैं, जो सेंट्रल स्पाइन के जरिए आपस में कनेक्टेड है। 7.1 मिलियन वर्ग फुट फर्श की जगह है। इसमें एक मनोरंजन क्षेत्र और पार्किंग एरिया भी है, जो 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है। इस बिल्डिंग को बनाने में चार साल का समय लगा है।
अब देखिए 4 शानदार फोटोज…
वन स्टॉप डेस्टिनेशन है बिल्डिंग
सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। यह बिल्डिंग हीरा कारोबारियों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। बिल्डिंग का बहुउद्देश्यीय बैंक्वेट हॉल सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसमें कस्टम कार्यालय, बैंकिंग सुविधाओं, नीलामी हाउससेफ डिपॉजिट वॉल्ट के लिए प्रस्तावित संबद्ध सुविधाओं के साथ सभी के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक्वेट और रेस्तरां, रसोई और कैफेटेरिया मौजूद है।
इसे बनाने में सेफिटी का खास ख्याल रखा गया है। यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी पर भी ध्यान दिया गया है। ये एफडीईएस हवाई अड्डे से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यात्रियों की सुविधा और वाहन पार्किंग के लिए 20 लाख वर्ग फुट जगह है।
क्या है डायमंड बोर्स?
एसडीबी डायमंड बोर्स एक गैर लाभकारी संगठन है, जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत रजिस्टर्ड है।
यह भी पढ़ें: NDA Meeting: दिल्ली में 38 दलों की बैठक शुरू, पीएम मोदी कर रहे अध्यक्षता, जानें क्या है BJP का प्लान?