सुप्रीम कोर्ट में सीजीआई पर जूता फेंकने की कोशिश की चर्चा क्षण भर ही पूरे देश में फैल गई है। इसमें आरोपी वकील का नाम सामने आया है। उसकी पहचान राकेश किशोर है। आरोपी वकील की उम्र 60 साल है। सुप्रीम कोर्ट बार में राकेश किशोर का रजिस्ट्रेशन साल 2011 में हुआ था।
क्यों किया हमले का प्रयास?
कोर्ट में सोमवार को किसी मामले में सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान वकील राकेश किशोर जज की डेस्क की तरफ बढ़े। मौका मिलते ही आरोपी वकील ने जूता निकालकर जस्टिस बीआर गवई की तरफ फेंक दिया। हालांकि जूता जज की डेस्क तक नहीं पहुंचा। मौजूद वकीलों ने बताया कि राकेश ने चिल्लाते हुए कहा था कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।