Brick kiln chimney collapse 3 laborers died: पश्चिम बंगाल से एक बड़ा हादसा सामने आया है, यहां उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी गिरने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई तथा करीब 30 श्रमिक घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर हैं। एक व्यक्ति की नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो शव मलबे के नीचे से पाए गए हैं।
भट्टे पर काम कर रहे थे मजदूर
यह घटना बुधवार यानी 13 दिसंबर शाम बशीरहाट के धल्टीथा गांव की है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर भट्टे पर काम कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल लगभग 20 लोगों का इलाज बशीरहाट अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो घायल श्रमिकों को उनकी हालत बहुत गंभीर होने के कारण कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- क्या बीजेपी बंगाल में दोहरा पाएगी 2019 का प्रदर्शन? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
एक साल से बंद पड़ा था भट्ठा
दरअसल, यह भट्ठा तकरीबन एक साल से बंद पड़ा था तथा अब यहां पर काम शुरू किया गया था। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के लिए पुलिस की एक बड़ी टीम तैनात की गई है, जो अभी भी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि चिमनी ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के रहने वाले जेठूराम और राकेश कुमार तथा एक अन्य मृतक की पहचान स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल के रूप में की गई है।
वहीं, इससे पहले पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जंक्शन पर हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी तथा करीब 15 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों पर एक बड़ी लोहे से बनी पानी की टंकी गिर गई थी।