---विज्ञापन---

Union Budget 2023: टैक्स में कटौती से लेकर महिलाओं और सीनियर सिटीजन को सौगात, जानें बजट की बड़ी बातें

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट पेश किया। सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। बजट भाषण के आखिर में वित्त मंत्री ने टैक्स में छूट का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और सीनियर सिटीजन को बड़ी सौगात दी। उन्होंने किसानों, युवाओं और स्टूडेंट्स के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 1, 2023 15:33
Share :
Budget 2023
Budget 2023

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट पेश किया। सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। बजट भाषण के आखिर में वित्त मंत्री ने टैक्स में छूट का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और सीनियर सिटीजन को बड़ी सौगात दी। उन्होंने किसानों, युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए भी बड़ी घोषणाएं की। आइए जानते हैं बजट की बड़ी बातें।

निर्मला सीतारमण बोलीं- सही रास्ते पर है भारतीय अर्थव्यवस्था

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और चुनौतियों के बावजूद यह उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया ने भी माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएकेंद्र सरकार के बजट पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज, बोले- हम दो… हमारे दो

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का जिक्र

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले एक साल के लिए प्राथमिकता वाले परिवारों को मुफ्त अनाज देने की योजना लागू की है। वित्त मंत्री ने कहा कि लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

---विज्ञापन---

बजट 2023 की 7 प्राथमिकताएं

वित्त मंत्री ने कहा कि सात प्राथमिकताएं हैं जिन पर केंद्रीय बजट का फोकस होगा। वे हैं समावेशी विकास, अंतिम लोगों तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र।

कृषि क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा

वित्त मंत्री ने किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए किफायती समाधान प्रदान करने सहित समग्र कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने इस क्षेत्र में बदलाव के लिए एक कृषि निधि (एग्रीकल्चर फंड) की घोषणा की।

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा, “हम मछुआरों, मछली विक्रेताओं और एमएसएमएसई की गतिविधियों की सहायता के लिए 6,000 करोड़ रुपये के लक्षित निवेश के साथ एक नई उप-योजना शुरू करेंगे।”

और पढ़िएरक्षा से लेकर रेलवे बजट तक जानें किसको-कितने लाख करोड़ रुपये मिले?

स्वास्थ्य शिक्षा और कौशल विकास

वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। सहयोगी सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज संकाय और निजी क्षेत्र की आरएंडडी टीमों की ओर से रिसर्च के लिए ICMR प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने फार्मास्यूटिकल्स में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नए कार्यक्रम की भी घोषणा की। सरकार विशिष्ट प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में निवेश करने के लिए उद्योग को भी प्रोत्साहित करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी, जो भौगोलिक, भाषाओं, शैलियों और स्तरों में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता की सुविधा प्रदान करेगी।

पीएम आवास योजना के खर्च को बढ़ाया

पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सरकार की एक पहल है जिसमें शहरी गरीबों के लिए किफायती आवास प्रदान किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि भारतीय रेल बजट के लिए कुल खर्च 2.40 लाख करोड़ रुपये होगा, जो 2013-14 में कुल खर्च से नौ गुना अधिक है।

नई आयकर व्यवस्था में बड़े बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई आयकर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट बढ़ा दी गई है। उन्होंने नई कर व्यवस्था के तहत कर स्लैब को और अधिक लचीला बनाने का भी प्रस्ताव रखा।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 01, 2023 02:15 PM
संबंधित खबरें