Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Budget 2023-24: केंद्र सरकार के बजट पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज, बोले- हम दो… हमारे दो

Budget 2023-24: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में हम दो हमारे दो पर मोदी सरकार का बड़ा फोकस था।

Budget 2023-24: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में हम दो हमारे दो पर मोदी सरकार का बड़ा फोकस था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में मिडिल क्लास के लोगों के लिए कुछ खास नहीं था।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बजट आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इसमें मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कुछ भी विशेष उल्लेख नहीं है। बजट को देखकर ऐसा लगता है कि ये ‘हम दो हमारे दो’ की विशेष देखभाल के लिए बनाया गया है।

और पढ़िए बजट पर पीएम मोदी का संबोधन, बोले-ये बजट वंचितों को वरीयता देगा, मीडिल क्लास के सपनों को पूरा करेगा

7 लाख रुपये की आय तक टैक्स नहीं

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट सत्र के दौरान आयकर छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने की घोषणा की। साथ ही वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर 5 और टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये करके इस व्यवस्था में टैक्स स्ट्रक्चर को बदलने का भी प्रस्ताव दिया।

सिन्हा बोले- आम आदमी, किसान और महिलाओं के मुद्दों को बमुश्किल छुआ

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बजट में डीजल, पेट्रोल, आम आदमी, महिलाओं और किसानों के विषयों को बमुश्किल छुआ गया है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि बजट में अभी बहुत कुछ अध्ययन किया जाना बाकी है।” उन्होंने का कि उम्मीद की जा रही थी कि अमृतकाल के दौरान पर्याप्त जमानत राशि न होने और अन्य कारणों से जमानत का इंतजार कर रहे कई कैदी रिहा हो जाएंगे, लेकिन उनकी फाइलें अभी भी अधूरी पड़ी हैं, जिनमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं।

और पढ़िएरक्षा से लेकर रेलवे बजट तक जानें किसको-कितने लाख करोड़ रुपये मिले?

पीएम मोदी ने बजट को लेकर कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। इसमें लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करने के साथ-साथ वंचितों को वरीयता देता है।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -