---विज्ञापन---

Today’s Latest News, 09 May 2023: कहां क्या हुआ? यहां पढ़िए लोकल और देश की हर छोटी-बड़ी जरूरी खबर

Today’s Latest News, 09 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें। Today’s Latest News, 09 May 2023, Updates…---विज्ञापन--- ओडिशा: कालाहांडी में पुलिस ने तीन माओवादियों को मार गिराया ओडिशा: कालाहांडी जिले में पुलिस कर्मियों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 10, 2023 07:21
Share :
aaj ki taja khabaren, Breaking News, breaking news in hindi, India News in Hindi, Latest News In Hindi, todays latest news

Today’s Latest News, 09 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।

Today’s Latest News, 09 May 2023, Updates…

---विज्ञापन---

ओडिशा: कालाहांडी में पुलिस ने तीन माओवादियों को मार गिराया

ओडिशा: कालाहांडी जिले में पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन माओवादी मारे गए। मुठभेड़ मदनपुर-रामपुर थाना क्षेत्र के तपरेंगा-लुबंगड़ जंगल में हुई। कालाहांडी एसपी अभिलाष जी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बोलांगीर के भीमा भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक एके 47 रायफल भी मिली।

पीएफआई के खिलाफ जांच में NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी राज्य में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ चल रही अपनी जांच में तमिलनाडु के मदुरै, चेन्नई, डिंडीगुल और थेनी जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मदुरै क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कैसर को तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पझानी से हिरासत में लिया।

और पढ़िए – Salman Khan Death Threat: मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

पूरे तमिलनाडु में द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग बंद, इसलिए लिया ये फैसला

तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्रीधर ने बताया कि फिल्म (द केरल स्टोरी) के दूसरे दिन खराब कलेक्शन के कारण और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रविवार से पूरे तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी। हम अपने थिएटरों की रक्षा करना चाहते हैं और हमें दर्शकों के हित के बारे में भी सोचना होगा।

उधर, तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण थिरुपति ने कहा कि तमिलनाडु सरकार जो राज्य में कानूनी रूप से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने में सक्षम नहीं थी, फिल्म को सभी सिनेमाघरों से हटाने की कोशिश कर रही है। यह निंदनीय है। वोट बैंक की राजनीति के कारण DMK सरकार इस फिल्म को राज्य में प्रदर्शित नहीं होने दे रही है।

लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क में स्टंट का वीडियो वायरल, बाइकर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क में बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के मामले में लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्टंटबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र: केक आर्टिस्ट ने 200 किलोग्राम का केक बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पुणे स्थित एक केक कलाकार प्राची धबल देब ने शाकाहारी रॉयल आइसिंग का उपयोग करके एक भारतीय प्रेरित महल की 200 किलोग्राम का केक बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। केक आर्टिस्ट प्राची धबल देब ने बताया कि ये संरचना भारतीय वास्तुकला पर आधारित है। यह पूरी तरह से वीगन रॉयल आइसिंग से बना है जोकि 200 किलो का एक भारतीय प्रेरित महल है। यह 10 फीट x 4.7 फीट की है और इसे लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त दी गई है।

मथुरा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

मथुरा: गोविंद नगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मथुरा SSP शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी और गौरव दोनों दोस्त थे। हीरा अपने परिवार के साथ गौरव के मकान में किराए पर रहता था। गौरव का हीरा की पत्नी से प्रेम संबंध हुआ। पति द्वारा विरोध किए जाने पर पत्नी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।

और पढ़िए – MP के बाद UP में ‘The Kerala Story’ टैक्स फ्री, डिप्टी CM बोले- बंगाल के लोग फिल्म पर बैन को नहीं स्वीकार नहीं करेंगे

दिल्ली के सलीमपुर में मारपीट और फायरिंग, 3 गिरफ्तार

सीलमपुर इलाके में बीती रात मामूली बात को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। दो हथियार बरामद किए गए हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Om Pratap

First published on: May 09, 2023 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें