Today’s Latest News, 09 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 09 May 2023, Updates…
ओडिशा: कालाहांडी में पुलिस ने तीन माओवादियों को मार गिराया
ओडिशा: कालाहांडी जिले में पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन माओवादी मारे गए। मुठभेड़ मदनपुर-रामपुर थाना क्षेत्र के तपरेंगा-लुबंगड़ जंगल में हुई। कालाहांडी एसपी अभिलाष जी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बोलांगीर के भीमा भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक एके 47 रायफल भी मिली।
Odisha | At least three Maoists were killed in an encounter with police personnel in Kalahandi district. The encounter took place in Taperenga-Lubengad forest under Madanpur -Rampur police limits. A police official also sustained critical injuries during the encounter and has…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 9, 2023
पीएफआई के खिलाफ जांच में NIA की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी राज्य में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ चल रही अपनी जांच में तमिलनाडु के मदुरै, चेन्नई, डिंडीगुल और थेनी जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मदुरै क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कैसर को तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पझानी से हिरासत में लिया।
और पढ़िए – Salman Khan Death Threat: मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस
#WATCH | NIA detains Mohammad Qaiser, the Madurai Regional President of the banned organisation Popular Front of India, from Pazhani in Dindigul district of Tamil Nadu, as per police sources pic.twitter.com/jOovRcYqcO
— ANI (@ANI) May 9, 2023
पूरे तमिलनाडु में द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग बंद, इसलिए लिया ये फैसला
तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्रीधर ने बताया कि फिल्म (द केरल स्टोरी) के दूसरे दिन खराब कलेक्शन के कारण और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रविवार से पूरे तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी। हम अपने थिएटरों की रक्षा करना चाहते हैं और हमें दर्शकों के हित के बारे में भी सोचना होगा।
Tamil Nadu govt which was not able to legally ban the film in the state is trying to remove the film from all theatres. This is condemnable. DMK govt due to vote bank politics is not allowing this movie to be screened in the state: Narayanan Thirupathy, Vice president, BJP Tamil… pic.twitter.com/BgfOJA6e8g
— ANI (@ANI) May 9, 2023
उधर, तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण थिरुपति ने कहा कि तमिलनाडु सरकार जो राज्य में कानूनी रूप से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने में सक्षम नहीं थी, फिल्म को सभी सिनेमाघरों से हटाने की कोशिश कर रही है। यह निंदनीय है। वोट बैंक की राजनीति के कारण DMK सरकार इस फिल्म को राज्य में प्रदर्शित नहीं होने दे रही है।
लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क में स्टंट का वीडियो वायरल, बाइकर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क में बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के मामले में लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्टंटबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क में बाइक चलाकर स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो हुआ वायरल। पुलिस ने स्टंटबाज़ को किया गिरफ़्तार। (08.05) pic.twitter.com/SKWwhIPlR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
महाराष्ट्र: केक आर्टिस्ट ने 200 किलोग्राम का केक बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पुणे स्थित एक केक कलाकार प्राची धबल देब ने शाकाहारी रॉयल आइसिंग का उपयोग करके एक भारतीय प्रेरित महल की 200 किलोग्राम का केक बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। केक आर्टिस्ट प्राची धबल देब ने बताया कि ये संरचना भारतीय वास्तुकला पर आधारित है। यह पूरी तरह से वीगन रॉयल आइसिंग से बना है जोकि 200 किलो का एक भारतीय प्रेरित महल है। यह 10 फीट x 4.7 फीट की है और इसे लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त दी गई है।
यह संचरचा भारतीय वास्तुकला पर आधारित है। यह पूरी तरह से वीगन रॉयल आइसिंग से बना है जोकि 200 किलो का एक भारतीय प्रेरित महल है। यह 10 फीट x 4.7 फीट की है और इसे लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त दी गई है: प्राची धबल देब, केक कलाकार(2/2) pic.twitter.com/bqpMxLBIDd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
मथुरा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
मथुरा: गोविंद नगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मथुरा SSP शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी और गौरव दोनों दोस्त थे। हीरा अपने परिवार के साथ गौरव के मकान में किराए पर रहता था। गौरव का हीरा की पत्नी से प्रेम संबंध हुआ। पति द्वारा विरोध किए जाने पर पत्नी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।
और पढ़िए – MP के बाद UP में ‘The Kerala Story’ टैक्स फ्री, डिप्टी CM बोले- बंगाल के लोग फिल्म पर बैन को नहीं स्वीकार नहीं करेंगे
गोविंद नगर में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी और गौरव दोनों दोस्त थे। हीरा अपने परिवार के साथ गौरव के मकान में किराए पर रहता था। गौरव का हीरा की पत्नी से प्रेम संबंध हुआ। पति… pic.twitter.com/ujTLTutpW2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
दिल्ली के सलीमपुर में मारपीट और फायरिंग, 3 गिरफ्तार
सीलमपुर इलाके में बीती रात मामूली बात को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। दो हथियार बरामद किए गए हैं।